मुंबई। केंद्र सरकार के निर्देश पर महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोरोना से जान गवाने वालों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों के बैंक खाते में यह राशि भेजी जाएगी। सरकार के एसडीआरएफ से यह मदद राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने एसडीआरफ कोष में 700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सरकार ने मदद राशि देने का फैसला लिया है।
राज्य के हर जिले के जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए जा चुके हैं। टोपे ने कहा कि परिजनों को मदद राशि प्रदान करने के लिए एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। जिस पर हर जिले के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन अपने जिले में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों की जानकारी अपलोड करेंगे। जिसके बाद सरकार की तरफ से मदद राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में जिन मरीजों की कोविड आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो चुकी है। जिनके मृत्यु प्रमाण पत्र पर कोविड के कारण मौत का उल्लेख नहीं है लेकिन उनके इलाज के दौरान कोरोना की बीमारी का पता चला होगा और जिन मरीजों की कोरोना के अलावा म्यूकर माइकोसिस बीमारी से ग्रसित होने के कारण मृत्यु हुई है, ऐसे सभी मृतकों के परिजनों को मदद राशि दी जाएगी।