मोहित कंबोज की ‘नकली तलवार’ से डरी उद्धव सरकार, दर्ज हुई FIR

  काले धन को सफेद करने मलिक करते हैं अपने स्कूल का इस्तेमाल: कंबोज

मोहित कंबोज की ‘नकली तलवार’ से डरी उद्धव सरकार, दर्ज हुई FIR

आतंकी कार्रवाइयों के लिए धन उपलब्ध कराने के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर खुशी मानना भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय को भारी पड़ा है। सांताक्रुज पुलिस ने मोहित के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। मोहित ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है।

मलिक की गिरफ्तारी के बाद मुंबई भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मोहित के घर पर बुधवार को भाजपा के युवा कार्यकर्ता पहुचे थे। इस दौरान किसी ने मोहित को तलवार थमाया तो उन्होंने उसे कुछ सेकेंड के लिए लहराया। इसी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।  बताया जा रहा है कि यह तलवार नकली है, इस तलवार उपयोग फिल्मों में शूटिंग के लिए किया जाता। इस तलवार को मोहित कम्बोज ने पुलिस को सौंप दी है।

मोहित ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नवाब मलिक और उनके परिवार ने भ्रष्टाचार से तीन हजार करोड़ की कमाई की है। मलिक के पास बांद्रा के अलावा वर्ली में 5 हजार वर्गफीट का फ्लैट है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि मलिक के कुर्ला स्थित स्कूल के नाम पर काला धन को सफेद किया जाता है।

कहाँ गई एसआईटी रिपोर्ट
मोहित ने कहा कि मलिक की मांग पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने क्रूज़ ड्रग्स मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बनाई थी। उस एसआईटी की जांच रिपोर्ट का क्या हुआ। यदि जांच में कुछ नहीं मिला तो इस मामले एफिडेविट फ़ाइल करने वाले प्रभाकर साईल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रूज़ ड्रग्स मामले में नवाब मलिक ने साजिश रची थी मेरे परिवार सहित कइयों पर झूठे आरोप लगाए थे। ड्रग्स क्रूज़ मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार इसकी मांग नहीं करेगी तो मैं इस मामले को लेकर हाई कोर्ट जाऊंगा।

ये भी पढ़ें 

गिरफ्तारी के बावजूद इस्तीफा नहीं देंगे नवाब मलिक

महाराष्ट्र में मराठी में साइन बोर्ड का फैसला सहीः हाईकोर्ट

Exit mobile version