नेशनल हेराल्ड में राहुल गांधी से तीसरे दिन भी पूछताछ हो। पूछताछ के पहले दिन से ही कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले दिन कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तार किये गए थे। पहले दिन राहुल से लगभग 11 घंटे पूछताछ की थी। दूसरे दिन भी लगभग 10 घंटे पूछताछ की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक राहुल गांधी से 23 घंटे पूछताछ हो चुकी है। लेकिन राहुल गांधी ने केवल 20 से 25 सवालों का ही जवाब दे पाए हैं। इस बीच एक कांग्रेस नेता के विवादित बयान पर मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेसी ने नेता ने कहा कि अगर राहुल और सोनिया गांधी को कुछ हुआ तो देश में आग लगा देंगे।
"Narendra Modi will die a dogs death!" – Congress leader Sheikh Hussain at a protest organized in Nagpur over Rahul Gandhi's questioning by the ED.
Point to be noted – These derogatory words were spoken in the presence of Congress Ministers Nitin Raut & Vijay Wadettiwar. SHAME! pic.twitter.com/AZm4ThHdDx
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) June 15, 2022
दूसरी तरह महाराष्ट्र के कांग्रेसी नेता शेख हुसैन ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस ने उन पर केस दर्ज कर लिया है। यह केस नागपुर के गिट्टी खदान पुलिस थाने में दर्ज की गई है। शेख एक कार्यक्रम में कहा था कि जो काम करना है ,उसे मोदी सरकार बेवजह का काम कर रही है। शेख यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कुछ होगा तो देश में आग लगा देंगे। बता दें शेख हुसैन नागपुर इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहा चुके हैं।
बीजेपी ने शेख के बयान की निंदा की है। बीजेपी के प्रवक्ता शहनाज पूनावाला ने शेख की टिप्पणी पर कहा कि महात्मा गांधी के नाम पर आंदोलन करने वाले कैसे हिंसा की बात कर रहे हैं। वहीं, शेख को अपने बयान पर कोई अफ़सोस नहीं है। शेख ने अपनी टिप्पणी को एक मुहावरा बताया। साथ ही कहा कि मेरी टिप्पणी का गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
गेहूं के बाद कुवैत ने भारत से मांगा गाय का गोबर, इन राज्यों से भेजा जा रहा
योगी सरकार का गिफ्ट: छह हजार में फेमिली को कर सकेंगे सम्पत्ति रजिस्ट्री