परभणी। मराठवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहीम भगत सिंह कोश्यारी ने नांदेड़ और हिंगोली के बाद आज वह परभणी में वसंतराव नाईक कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित समारोह में केंद्रीय सड़क विकास मंत्री नितिन गड़करी की सराहना करते हुए कहा कि वे ब्रिलिएंट व्यक्ति हैं और पत्थर से भी तेल पैदा कर सकते हैं। कोश्यारी ने इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति को सलाह दी कि नितिन गड़करी के बांस की खेती को दिए बढ़ावे का सदुपयोग करें।
सबका साथ-सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास, इसलिए साथ रहें साथ
समारोह में राज्यपाल कोश्यारी ने यहां वसंतराव नाईक की प्रतिमा की पूजा करने के बाद बांस के बागानों का दौरा किया। साथ ही,उन्होंने यहां कृषि उपकरणों का भी निरीक्षण किया। राज्यपाल ने दौरान विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरक-वाक्य दोहराया, ‘ सबका साथ, सबका विकास’ और ‘सबका विश्वास’ और कहा, ‘ इसलिए साथ रहें साथ ‘ ।
संविधान ने दिए अधिकार का सदुपयोग
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कल हिंगोली जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कहा, ‘ संविधान ने मुझे जो अधिकार दिए हैं, उसका उपयोग करके मैं इस जिले में आया हूं । उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों की बैठक बुलाकर अधिकारियों से जिले की सभी जन-सुविधाओं, सिंचाई और पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली।
काफिले में शामिल तीन वाहनों का मामूली एक्सीडेंट
उल्लेखनीय है कि हिंगोली जिले के दौरे के दरमियान कल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के काफिले में शामिल तीन वाहनों का कल मामूली एक्सीडेंट हो गया था। यह एक्सीडेंट नरसी नामदेव जाते समय हुआ, जिसमें 3 वाहनों को मामूली क्षति पहुंची। हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।