गणेशोत्सव: मुंबई और कुडाल के बीच एसी स्पेशल ट्रेनें

गणेशोत्सव: मुंबई और कुडाल के बीच एसी स्पेशल ट्रेनें

file photo

मुंबई। मध्य रेल ने गणपति त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और कुडाल के बीच एसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय  लिया है,विवरण  निम्नानुसार  है:
01269 एसी स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 7 सितंबर 2021, 8 सितंबर 2021, 9 सितंबर 2021 और 10 सितंबर 2021 को सुबह 04.35 बजे रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 14.30 बजे कुडाल पहुंचेगी।01270 एसी स्पेशल दिनांक 7 सितंबर 2021, 8 सितंबर 2021, 9 सितंबर 2021 और 10 सितंबर 2021 को कुडाल से दोपहर  15.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 3.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगाँव, वीर, खेड़, चिपलून, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकवली और सिंधुदुर्ग। इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 4 एसी टू टियर, 13 एसी 3-टियर और एक पेंट्री कार है।
आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 01269/01270 के लिए बुकिंग,विशेष शुल्क पर दिनांक 4.9.2021 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी। उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों के हाल्ट एवं समय  की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें। केवल कन्फर्म टिकट वाले  यात्रियो को ही इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति है।

Exit mobile version