उद्धव के मंत्री ने किया टीपू सुल्तान के नाम पर मैदान का नामकरण

उद्धव के मंत्री ने किया टीपू सुल्तान के नाम पर मैदान का नामकरण

हिंदुत्व की नसीहत देने वाले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक मंत्री असलम शेख ने मुंबई में एक मैदान का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर किया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को शेख इसका लोकार्पण करेंगे। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राम कदम ने इसकी आलोचना की है।

विधायक कदम ने कहा कि दो दिन पहले ही शिवसेना पक्ष प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव जी हिंदुत्व पर नसीहत दे रहे थे और खुद को सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी बता रहे थे पर अब उन्ही के मंत्रिमंडल का एक मंत्री आक्रांता टीपू सुल्तान के नाम पर मलाड के एक मैदान का लोकार्पण करने जा रहा है। कदम ने कहा कि टीपू सुल्तान एक आक्रमणकारी था जिसने लाखो हिंदुओ की हत्या की हमारे मंदिर तोड़े और उसे लुटा। इसे व्यक्ति के नाम पर शिवसेना के राज में मैदान बनाया जा रहा है। भाजपा विधायक ने कहा कि शिवसेना को अब हिंदुत्व की बात करने का कोई अधिकार नहीं रहा। शिवसेना का हिंदुत्व सबको दिखाई दे रहा है।

वहीं, विश्व हिन्दू परिषद ने इसकी आलोचना की है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रवक्ता श्री राज नायर ने एक ट्वीट कर कहा है कि मुंबई की शांति को भांग करने इरादे से यह कदम उठाया गया है। इससे बचा जा सकता था, लेकिन, ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने आगे लिखा है कि महाराष्ट्र की भूमि संतों की भूमि है। एक क्रूर और बर्बर हिन्दू विरोधी के नाम पर मैदान का नामकरण करना निंदनीय है।

ये भी पढ़ें 

शरद पवार कोरोना संक्रमित

कागजी है शिवसेना का हिंदुत्व

Exit mobile version