बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्रा चाल से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई अपील पर शुक्रवार को सुनवाई रखी है। बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत ने राऊत को जमानत दी थी। जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।
गुरुवार को समयाभाव के चलते न्यायमूर्ति भारती डागरे के सामने ईडी के आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए न्यायमूर्ति ने अब शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि जमानत मिलने के बाद शिवसेना नेता राऊत की आर्थर रोड जेल से रिहाई हो चुकी है। इसके पहले बुधवार को राऊत को मिली जमानत पर हाईकोर्ट ने तुरंत रोक लगाने से इंकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें