भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने इस साल एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर यह साबित कर दिया था कि वह अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उसके बाद कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। वहीं विराट ने टी20 विश्व कप में धमाका किया। ऐसा लग रहा था कि वह फॉर्म में आने के बाद टेस्ट में अपने शतकों का सिलसिला जारी रखेंगे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनके पास सुनहरा मौका था, लेकिन वह इसका अवसर नहीं उठा सके।
दरअसल शनिवार, 24 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हो गए। यह इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी आखिरी पारी थी। वहीं इस साल भारतीय टीम को कोई मैच नहीं खेलना है। कोहली इस पूरी सीरीज में फेल रहे। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में एक और दूसरी पारी में नाबाद 19 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में विराट 24 रन ही बना सके थे। अब दूसरी पारी में भी वह नाकाम हो गए।
साल 2022 में कोहली ने कुल छह टेस्ट मैच खेले। जिसमें 11 पारियों में उन्होंने 265 रन बनाए हैं। वहीं कोहली का उच्चतम स्कोर 79 रन रहा। उन्होंने 26.50 की औसत से रन बनाए। हालांकि विराट ने एक भी शतक नहीं लगाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। विराट ने केपटाउन में 79 रन की पारी खेली थी। उसके बाद लगा कि विराट के लिए यह साल शानदार रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कोहली अगली 10 पारियों में 50 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। 23 नवंबर 2019 को कोहली ने टेस्ट में अपना पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। वहीं 2021 में विराट ने 11 टेस्ट में 28.21 की औसत से 536 रन बनाए थे। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारी खेली थी। बरहाल भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी।
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने खराब फील्डिंग की। उसने बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कई मौके दिए। हालांकि कैच छोड़ने वालों में खिलाड़ी विराट कोहली का नाम सबसे आगे रहा। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक हैं, लेकिन वह बल्लेबाजी के साथ आज वह फील्डिंग में भी फेल हो गए। कोहली ने 44वें ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर लिटन दास को जीवनदान दिया। लिटन के अलावा विराट ने तस्कीन अहमद को भी जीवनदान दिया।
इस दूसरे मुकाबले के मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए। दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम ने 231 रन बनाते हुए भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है।
ये भी देखें
IND vs BAN 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश का स्कोर 7/0