इंडिगो की लाफाबाजी में पिटने वाला और पीटने वाला दोनों का मजहब एक!

सोशल मीडिया ओर हिंदू विरुद्ध मुस्लिम एंगल को मिल रहा बढ़ावा !

इंडिगो की लाफाबाजी में पिटने वाला और पीटने वाला दोनों का मजहब एक!

IndiGo Slap Incident: Religion of Both Passengers Involved Was the Same

मुंबई से कोलकाता जाने वाले इंडिगो के एक विमान में शुक्रवार को एक यात्री ने दूसरे यात्री को थप्पड़ मारा। जानकारी के अनुसार घटना उड़ान संख्या 6E138 में हुई और विमान के कोलकाता हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आरोपी यात्री को सुरक्षा दल को सौंप दिया गया। यह लाफाबाजी क्यों हुई इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकीन घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया, जिसमें अपनी सीट पर बैठे एक यात्री को दूसरे यात्री को थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। वहीं जानकारी सामने न आने के बावजूद सोशल मीडिया पर इस्लामोफ़ोबिया का राग अलापने वाले खेमें में भारी असंतोष पाया गया है, जबकि रिपोर्ट के अनुसार पिटने वाला और पीटने वाला दोनों का मजहब एक ही है।

दरअसल वीडिओ में पीटने वाला व्यक्ती शहरी पोषख में नज़र आ रहा है, जबकि पिटने वाला व्यक्ती इस्लमी गोल टोपी पहने हुए है, जो उसकी मुस्लिम होने की पहचान दूर से भी अधोरेखित करता है। वहीं किसी मुस्लिम पर एक व्यक्ती पर गैरमुस्लिम द्वारा हाथ उठाते वीडिओ को देख इस्लामोफोबिया के नैरेटिव वाले खेमें ने तुरंत ही मामले को हवा देना शुरू किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कइयों ने इस लाफ़ेबाजी की घटना का इस्तेमाल करते हुए हिंदुओं को बदनाम करने का मौका भुनाया है। कइयों ने ट्वीट करते हुए ‘संघियों ने फ्लाइट सुविधा असुरक्षित’ करने का दावा किया है। तो कइयों ने इस लाफ़ेबाजी को ‘मोदीभक्त’ द्वारा मुस्लिम पर हमला करने का दावा किया। दौरान अर्पित शर्मा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा की “अभी यह पलट कर थप्पड़ मार देता तो सारे फ़र्ज़ी फैंसी ड्रेस हिंदू आजसे विक्टीम कार्ड खेलने और इस्लामॉफ़ोबिक पोस्ट करने लगते।” ऐसे में अपने आप को फैक्टचेकर बताने मुहम्मद ज़ुबैर ने भी सटीक मगर अधूरी जानकारी बताते हुए केवल यही बताया की ‘दोनों भी एक ही धर्म से’ होने की बात बताई है।

 

 

 

 

 

 

दौरान जानकारी सामने आई है की पीटने वाले का नाम हफीजुल रहमान है, जिसने हुसैन अहमद मजूमदार को फ्लाइट के दौरान जोरदार थप्पड मारा।

इंडिगो ने एक्स पर ट्वीट कर इस मामले पर कहा, ” हमें अपनी एक फ्लाइट में हुई मारपीट की घटना की जानकारी है. ऐसा अभद्र व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है और हम अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा और गरिमा से समझौता करने वाले किसी भी कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं. हमारे चालक दल ने स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार कार्य किया. संबंधित व्यक्ति की पहचान अभद्र व्यक्ति के रूप में की गई और आगमन पर उसे सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया. प्रोटोकॉल के अनुसार, सभी संबंधित नियामक एजेंसियों को विधिवत सूचित कर दिया गया है. हम अपनी सभी उड़ानों में एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

यह भी पढ़ें:

नेशनल हेराल्ड मामला: राउज एवेन्यू कोर्ट में 18 अक्टूबर को होगी अगली पेशी!

छत्तीसगढ़ में जबरन धर्मांतरण केस: एनआईए कोर्ट से दो कैथोलिक ननों को जमानत!

रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली कोर्ट का नोटीस !

Exit mobile version