राज्य के उपगृहमंत्री व गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि बीड में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर फर्जी छापा मारने के आरोप में वहां के एक पुलिस निरीक्षक को निलंबित किया जाएगा। फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक नमिता मूंदड़ा द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विधानसभा में यह मामला उठाए जाने के बाद सदन में यह घोषणा की। पीआई वासुदेव मोरे बीड जिले के अंबाजोगाई थाने में तैनात हैं। फडणवीस ने कहा कि राज्य के गृह विभाग को मोरे के खिलाफ रिपोर्ट मिली है।
उन्हें जल्द ही निलंबित किया जाएगा।’’ मूंदड़ा ने कहा कि मोरे ने आठ जुलाई, 2022 को अंबेजोगाई तहसील के वरपगांव में शराब बनाने की एक अवैध इकाई पर छापा मारा था। उन्होंने कहा कि राज्य के आबकारी विभाग ने भी अगले दिन उसी स्थल पर छापेमारी की थी और तीन लाख रुपये से अधिक की शराब और अन्य सामग्री जब्त की थी। उन्होंने पूछा, ‘‘इससे मोरे की कार्रवाई पर संदेह पैदा होता है। पुलिस की छापेमारी के अगले दिन उसी जगह पर अवैध शराब कैसे मिली?’’
ये भी पढ़ें
कश्मीर: बाहर के राज्यों के लोग करेंगे मतदान, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला