क्या पीएम बनने का ख्वाब देख रहे शरद पवार? नवाब मलिक ने कही ये बात

क्या पीएम बनने का ख्वाब देख रहे शरद पवार? नवाब मलिक ने कही ये बात

मुंबई। कहीं का ईट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा। कुछ ऐसा ही हाल पांच सांसदों वाली पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का है। फिलहाल पवार सभी गैर भाजपा व गैर कांग्रेसी दलों को सपना दिखा रहे हैं कि अजेय माने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराया जा सकता है। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने सोमवार को बताया कि विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को दिल्ली में क्षेत्रीय दलों की बैठक बुलाई है। मलिक ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में राकांपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद एनसीपी अध्यक्ष पवार की अध्यक्षता में अन्य राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी।

इस बैठक में आम आदमी पार्टी, तृणमुल कांग्रेस, आरजेडी और राकांपा नेता मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी लोकसभा अधिवेशन को लेकर भी चर्चा होगी। मलिक ने कहा कि श्री पवार देशभर के विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के काम की शुरुआत मंगलवार से करेंगे। राकांपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों मुंबई में पवार से मुलाकात की थी। सोमवार को दिल्ली में भी दोनों जन की मुलाकात हुई है। देश की राजनीतिक परिस्थिति को लेकर चर्चा हुई है। मंगलवार को बाकी विपक्षी दलों के साथ बैठक होगी। बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी की कैसे सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जाए।

Exit mobile version