उत्तरप्रदेश के कौशांबी में जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल बंद रखवाने के बाद दो भाइयों ने मिलकर पक्की कब्र बनवाने का मामला सामने आया है। मात्र दो दिन की छुट्टी में बनी कब्र देख स्कूल के अध्यापकों की आंखे फटी रह गई। इस मंजर को देख हेड मास्टर के तो होश उड गए। स्कूल के प्रांगण में बानी पक्की कब्र को देख स्कुल के हेड मास्टर बीएसए कमलेंद्र कुशवाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए दो सेज भाई हासिम और कासिम को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:
गुजरात में बाढ़ का कहर: 26 मरे और 18,000 विस्थापित; प्रधानमंत्री से किया मदद का वादा!
Earthquake In Afghanistan: अफगानिस्तान में 5.7 तीव्रता; दिल्ली तक महसूस किए गए भूकंप के झटके!
जानें पूरा मामला: कौशांबी के पध्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आषाढ़ गांव प्राइमरी स्कुल में जन्माष्टमी के दिन छुट्टी दी गई थी। मौका देखकर दो सगे भाई हासिम और कासिम दिवार फान कर अंदर आए और पक्की कब्र बना दी। पुलिस ने जांच में बताया है की दोनों आरोपियों के वक्तव्य अनुसार उनकी बहन सितारा की 30 साल पहले बनी हुई कब्र की जमीन पर यह पक्की मजार बनाई गयी है। हमने हेड अध्यापक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया आया है, साथ ही आरोपियों को हिरासत में लिया है। स्कूल के अंदर से कब्र हटाकर इस मामले में आगे की आवश्यक कारवाई कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया की उस जगह पर पहले कब्रस्तान हुआ करता था, हासिम-कासिम की बहन सितारा को सांप के काटने के बाद यही दफनाया गया था। प्राथमिक विद्यालय के लिए जमीन आवंटित करने के बाद यहाँ बाउंड्री वाल बनाया गया, साथ ही कब्र स्कूल प्रांगण में आगई। स्कूल में दो दिन की छुट्टी पाकर दोनों भाइयों ने उसी जगह पक्की कबर बनवा दी।
यह भी पढ़ें:
कन्नौज रेप कांड: आरोपी नवाब सिंह का भाई नीलू यादव फरार; सिर पर 25000 का इनाम!
जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर: तीन आतंकी ढेर, राजौरी में सेना के साथ मुठभेड़ जारी!
राजस्थान: गोवंश की कटी पूंछ मंदिर में फेंकने वाला बबलू शाह गिरफ्तार!