ठाणे मनपा से BJP MLA केलकर ने दिलाया ट्रैफिक वार्डन को डेढ़ साल का बकाया वेतन

ठाणे मनपा से BJP MLA केलकर ने दिलाया ट्रैफिक वार्डन को डेढ़ साल का बकाया वेतन

ठाणे। ठाणे के ट्रैफिक वार्डन के करीब 15 महीने के बकाया वेतन का भुगतान आखिरकार शिवसेना शासित मनपा ने कर दिया गया है। जुलाई 2019 से अक्टूबर 2020 तक,का बकाया यह वेतन को ठाणे के भाजपा नेता एवं विधायक संजय केलकर ने दिलाया है।

जुलाई 2019 से नहीं मिला था वेतन

ट्रैफिक वार्डन ठाणे में ट्रैफिक पुलिस के मददगार के तौर पर काम करते हैं। उनके वेतन का भुगतान ठाणे मनपा के जरिए किया जाता है। लेकिन जुलाई 2019 से मनपा ने ट्रैफिक वार्डन के वेतन का भुगतान करना बंद कर दिया था। बावजूद इसके ये ट्रैफिक वार्डन ईमानदारीपूर्वक अपने काम में जुटे थे। उन्होंने कोरोना के मुश्किल समय में भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। हालांकि, ठाणे मनपा ने उनके वेतन का भुगतान इस दौरान भी नहीं किया था।

कुल 38 लाख रुपए का भुगतान

ठाणे मनपा के एक साल बाद भी जुलाई 2019 से अक्टूबर 2020 तक की अवधि के वेतन का भुगतान नहीं किए जाने पर प्रशासन पर यह आरोप भी लगा कि यह सब कमीशनखोरी के लिए हो रहा है। विधायक संजय केलकर इस बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने झट मनपा आयुक्त व संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और फिर फॉलोअप करते हुए आखिरकार ट्रैफिक वार्डन को बकाया वेतन राशि दिलाकर ही दम लिया। साथ बैठक कर कार्रवाई की. इसके बाद सभी कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान कर दिया गया है। ट्रैफिक वार्डन के कुल बकाया वेतन के तौर पर 38 लाख रुपए का भुगतान किया गया है।

Exit mobile version