शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ बीजेपी नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेघा किरीट सोमैया मानहानि का केस दर्ज कराएगी। बीजेपी नेता ने इस संबंध में एक ट्वीट कर जानकारी दी। शिवसेना नेता राउत ने डॉक्टर मेघा किरीट सोमैया पर 100 करोड़ के टॉयलेट घोटाले का आरोप लगाया था। खास बात यह है कि इस मामले संजय राउत के खिलाफ पहले ही पुलिस थाने में केस दर्ज कराई गई है।
किरीट सोमैया ने बताया कि उनकी पत्नी डॉक्टर मेघा किरीट सोमैया 18 मई को संजय राउत के खिलाफ मानहानि और उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज कराएंगी। उन्होंने बताया कि यह मुंबई सेवरी कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। सोमैया ने बताया की शिवसेना नेता के खिलाफ यह कार्रवाई टॉयलेट घोटाले के आरोप में की जाएगी।
बता दें बीजेपी नेता की पत्नी बीते सप्ताह अनुचित और दुर्भावनापूर्ण बयान देने के आरोप में मुलुंड ईस्ट नवघर पुलिस थाने में केस दर्ज करा चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने संजय राउत झूठे और मानहानि करने वाले बयानों को लेकर माफ़ी मांगने के लिए कहा था। मालूम हो कि शिनेता नेता संजय राउत पिछले दिनों किरीट सोमैया कई आरोप लगा चुके हैं ,लेकिन सिद्ध नहीं कर पाए। इसके बावजूद, राउत ने उनकी पत्नी डॉक्टर मेघा किरीट सोमैया पर सनसनीखेज आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था सोमैया फेमिली द्वारा चलाये जा रहे एनजीओ युवा प्रतिष्ठान 100 करोड़ रूपये के टॉयलेट घोटाले में शामिल है। वहीं उन्होंने विक्रांत (आईएनएस) के चंदा घोटाले में भी आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें
लोकायुक्त अधिनियम: अन्ना हजारे की MVA सरकार को चेतावनी, करेंगे आंदोलन