27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेट' जीवन में चाहिए हरियाली, क्योंकि हरियाली ही जीवन है '

‘ जीवन में चाहिए हरियाली, क्योंकि हरियाली ही जीवन है ‘

Google News Follow

Related

ठाणे। ‘ प्रकृति हरी-भरी है, हरा रंग समृद्धि का है, यह साक्षात हरि का स्वरूप है, इसलिए सुखद-मंगलमय-सेहतमंद जीवन के लिए उसमें हरियाली होनी नितांत आवश्यक है, क्योंकि हरियाली ही जीवन है ‘, यह मार्गदर्शन है सामाजिक कार्यों में निरंतर समर्पित संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ठाणे शाखा के चेयरमैन सुप्रसिद्ध समाजसेवी-उद्योगपति महेश बंसीधर अग्रवाल का। वे ठाणे (प.) स्थित डव बैंक्वेट हॉल, महेश विदर्भ भवन में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव को संबोधित कर रहे थे।

संत भूमि पर उतर आई वीरभूमि: अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ठाणे शाखा व अग्रोहा विकास ट्रस्ट, ठाणे के संयुक्त तत्वावधान में सुहागिन महिलाओं के पारंपरिक पर्व हरियाली तीज के उपलक्ष्य में आयोजित इस भव्य समारोह में बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु-भगिनियों समेत राजस्थानी समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों का समावेश था। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ठाणे के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल व अग्रोहा विकास ट्रस्ट, ठाणे के अध्यक्ष राजेश हलवाई के संयोजन में हुए इस महोत्सव की अध्यक्षता महेश बंसीधर अग्रवाल ने की। इस अवसर पर यहां मशहूर ऋतु शर्मा एंड डांस पार्टी द्वारा गीत-संगीत, नृत्य, हंसी के फव्वारे सहित विविध सांस्कृतिक-पारंपरिक-मनोरंजक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। समारोह में ठेठ राजस्थानी शैली के पारंपरिक परिधानों में मौजूद जनसमूह से समूचे सभागृह में ऐसा माहौल बन गया था, मानो महाराणा प्रताप के शौर्य से दमकती वीरभूमि राजस्थान ही छत्रपति शिवाजी महाराज के गौरवपूर्ण पराक्रम की इस महान संतभूमि पर उतर आई हो।
बनवाईं मेहंदी-टैटू की कलात्मक डिजाइनें: इस मौके पर सभी महिलाओं को न सिर्फ गिफ्ट हैंपर दिए गए, बल्कि उन्होंने गीत-संगीत व लोकगीतों की लय-ताल पर डांस करने तथा मेहंदी व टैटू की कलात्मक डिजाइनें बनवाने का लुत्फ भी लिया। साथ ही, सभी ने दाल-बाटी, चूरमा समेत विविध जायकेदार राजस्थानी खाद्य-पदार्थों का आनंद भी लिया। समारोह में प्रमुख रूप से सुरेश पहाड़िया, अनिल अग्रवाल, अनिल गोयल, नितिन बंजारी, विजय चौधरी, राजीव अग्रवाल, माधवी गुप्ता आदि पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित बड़ी तादाद में लोगों का शुमार था।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,379फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें