27 C
Mumbai
Friday, September 20, 2024
होमन्यूज़ अपडेटचेंबूर-विक्रोली की तरह इन इलाकों में भी हो सकती है दुर्घटना,BMC की...

चेंबूर-विक्रोली की तरह इन इलाकों में भी हो सकती है दुर्घटना,BMC की चेतावनी

Google News Follow

Related

मुंबई। चेंबूर वाशीनाका, विक्रोली सूर्यनगर और भांडुप में चट्टान खिसकने की घटनाओं में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सोमवार को ठाणे के कलवा में चट्टान खिसकने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई है, 2 दिनों के इन बड़े-बड़े हादसों के बाद बीएमसी ने मुंबई के और भी कुछ पहाड़ी इलाकों में चट्टान खिसकने से दुर्घटनाएं होने की आशंका जताई है और वहां के निवासियों के लिए चेतावनियां जारी की हैं, बीेएमसी प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि जो लोग ऐसे इलाकों से कहीं और रहने नहीं जा रहे हैं, वे अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे, प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली किसी भी दुर्घटना से अगर जान-माल की हानि हुई तो उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा।

गिरगाव ‘डी’ वार्ड के नेपियन सी मार्ग के पास आशानगर झोपड़पट्टी और जलदर्शन सोसाइटी का पिछला भाग, फोर्जेट हिल इलाके में नवयुग सोसाइटी और चंदूलाल धोबीघाट का पिछला भाग, ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास भूलाभाई देसाई मार्ग के पास राजाबली लेन का आखिरी हिस्सा, फोर्जेट हिल का रहिवासी नगर, मणियार इमारत का पिछला भाग, बी.एन. वाडिया चॉल व एम.पी.मिल कंपाउंड (जनतानगर) का पिछला भाग, बाबुलनाथ परिसर का लोयलका कंपाउंड, पत्थरवाला चॉल का पिछला भाग, दादीसेठ लेन का भाग; इत्यादि ठिकाने चट्टान खिसकने के लिए संभावित ठिकाने हैं।

चेंबूर ‘एम/पूर्व’ वार्ड के दिनक्वारी मार्ग के पास गौतम नगर, पांजरापोल और वाशीनाका के ओम गणेश नगर, राहुल नगर, नागाबाबा नगर, सहयाद्री नगर, अशोक नगर, भारत नगर, बंजारतांडा, हशू अडवाणी नगर व एल.यू. गडकरी मार्ग के पास विष्णु नगर की पहाड़ी में बसी झोपड़पट्टी में रहने वालों को चेतावनी दी गई है. इसी तरह भांडुप ‘एस’ वार्ड के विक्रोली पश्चिम के सूर्यानगर , पवई के पास इंदिरा नगर, गौतम नगर, पासपोली, जयभीम नगर, गौतम नगर इसी तरह भांडुप पश्चिम में रमाबाई आंबेडकर नगर भाग 1 व 2, नरदास नगर, गांव देवी टेकडी, गांव देवी मार्ग, टेंभीपाड़ा, रावते कंपाउंड, खिंडीपाड़ा, रामनगर, हनुमान नगर, अशोक टेकडी, आंब्याची भरणी जैसे ठिकानों में दुर्घटनाओं के खतरों से आगाह किया गया है।

 

 

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,380फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
178,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें