भारत’ बैठक के वक्त सत्ता पक्ष विपक्ष को देगा कौन सा झटका?

सत्ताधारी शिंदे गुट और भाजपा ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिनों के लिए मुंबई में होने वाली विपक्ष की भारत अघाड़ी बैठक के दौरान भारत के घटक दलों को बड़ा झटका देने की रणनीति बनाई है|

भारत’ बैठक के वक्त सत्ता पक्ष विपक्ष को देगा कौन सा झटका?

What blow will the ruling party give to the opposition during the 'India' meeting?

सत्ताधारी शिंदे गुट और भाजपा ने 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिनों के लिए मुंबई में होने वाली विपक्ष की भारत अघाड़ी बैठक के दौरान भारत के घटक दलों को बड़ा झटका देने की रणनीति बनाई है| इसके चलते राजनीतिक हलके में अब इस बात को लेकर उत्सुकता है कि यह टक्कर क्या होगी|
भारतीय विपक्ष गठबंधन की दो दिवसीय बैठक मुंबई में होगी| इस बैठक के मेजबान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे हैं|कांग्रेस और एनसीपी में पवार गुट पूरी मदद कर रहा है| दो दिवसीय बैठक की तैयारी में भारत अघाड़ी के नेताओं की बैठकों का दौर अभी जारी है| भारत अघाड़ी बैठक के जरिए शिवसेना का ठाकरे गुट, कांग्रेस और एनसीपी का पवार गुट मुंबई और राज्य में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं|
भारत अघाड़ी की बैठक के दौरान शिवसेना और भाजपा के शिंदे गुट ने विपक्ष को बड़ा झटका देने की योजना बनाई है| कहा जा रहा है कि इस चाल का मकसद भारत की बैठक पर फोकस न करना है| पिछले दिनों वर्षा बंगले में हुई सत्ता पक्ष के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में इस पर चर्चा हुई| बैठक के दौरान भारत के नेताओं की नजर इस बात पर भी है कि विपक्षी गठबंधन का कौन सा बड़ा नेता टूटेगा या किसे निपटाया जाएगा|
भारत की बैठक ठीक से आयोजित की जाएगी| विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष विपक्ष की चुनौती को पूरा नहीं कर सत्ता का दुरुपयोग कर रहा है|
 
यह भी पढ़ें-

CAG के दावे पर गडकरी ने कहा, द्वारका एक्सप्रेस निर्माण में घोटाला नहीं

Exit mobile version