वोट देने एक दिन की जमानत चाहते हैं नवाब मलिक-अनिल देशमुख

  जेल में बंद हैं एनसीपी के दोनों एमएलए  

वोट देने एक दिन की जमानत चाहते हैं नवाब मलिक-अनिल देशमुख

राज्यसभा चुनाव में मतदान की नौबत आने के बाद अब एक-एक वोट का महत्व बढ़ गया है। इसलिए जेल में बंद राकांपा के दो विधायक मतदान के लिए एक दिन जमानत चाहते हैं। जेल में बंद अनिल देशमुख व नवाब मलिक 10 जून को राज्यसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में हिस्सा लेने के लिए ये दोनों एक दिन की जमानत चाहते हैं। मलिक फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अदालत ने कहा है कि वे मतदान के लिए विधान भवन जाने के लिए पुलिस सुरक्षा का खर्च वहन करने को तैयार हैं।

मलिक के खिलाफ मनी लांड्रिग के आरोप को लेकर प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी) जांच कर रही है जबकि देशमुख के खिलाफ ईडी व सीबीआई दोनों जांच कर रही है। दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। विशेष अदालत में दिए गए आवेदन में मलिक व देशमुख ने कहा है दोनों निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। सिर्फ विधानसभा सदस्य ही राज्यसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं।

लिहाजा हमे मतदान के लिए अनुमति प्रदान की जाए। मलिक का फिलहाल निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसलिए मलिक ने कहा है कि उन्हें एंबुलेंस से विधान भवन ले जाने की अनुमति दी जाए और मतदान के बाद दोबारा अस्पताल में वापस लाया जाए। मलिक ने आवेदन में कहा है कि वे अपने उपचार व पुलिस दल का खर्च स्वयं वहन करेंगे। इसी तरह देशमुख ने कहा है कि वे भी पुलिस दल का खर्च खुद वहन करेंगे। इसलिए उन्हें एक दिन के लिए जमानत दी जाए।

ये भी पढ़ें 

कानपुर: 6 इलाकों में 50 जगहों पर लगेंगे उपद्रवियों के तस्वीर वाले होर्डिंग  

‘दस सालों में नहीं हुआ कोई दंगा, सिर्फ टीवी चैनल के स्टूडियो में गर्मी’

Exit mobile version