महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस की ओर से ‘पोस्टिंग और तबादला घोटाले’ मामले में नोटिस दी गयी है| राज्य में विरोधी पक्ष नेता फडणवीस ने ठाकरे सरकार के पोस्टिंग और तबादला घोटाला का भंडाभोड़ किया गया है| इसी मामले की जांच करने के लिए उन्हें नोटिस दी गयी है| मुंबई पुलिस ने देवेंद्र फडणवीस को उक्त जांच में उपस्थित रहकर सहयोग करने की बात कही है|
विरोधी पक्ष नेता की ओर से एक पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने सबसे पहले एनसीपी व अल्पसंख्यक नेता नवाब मलिक के मुद्दे पर ठाकरे सरकार पर जबर्दस्त निशाना साधा| उन्होंने कहा कि वर्ष 1993 में 12 मार्च यानि आज के ही दिन मुंबई में एक के बाद एक कई बम ब्लास्ट किये गए| तीन दशक हुए मुंबई बम ब्लास्ट का जख्म मुंबईकर अभी भी भुला नहीं पाये हैं| मैं बम ब्लास्ट में शहीद लोगों को श्रंद्धाजलि देता हूँ, लेकिन उस समय हुए मुंबई बम ब्लास्ट के आरोपियों जैसा व्यवहार करने वाले आरोपी जेल की बजाय आज राज्य के मंत्रिमंडल में उपस्थित है| इससे मैं आहत व दुखी हूँ|
मार्च 2021 के दरम्यान महाविकास आघाडी सरकार में पुलिस पोस्टिंग और तबादला का महाघोटाला मैंने बाहर निकाला है, जिसका भारत के गृह सचिव को अपना प्रतिलेख और सारी जानकारी प्रस्तुत किया है। माननीय न्यायालय ने इसकी गंभीरता को स्वीकार करते हुए अपनी सभी जांच और जांच सीबीआई को सौंप दी है। इनमें से कई अहम मुद्दे अब सामने आ रहे हैं।
वही, जब इसकी जांच सीबीआई के पास गयी, तो ठाकरे सरकार अपने घोटाले को दबाने के लिए मेरे पर एक एफआईआर दर्ज किया है| अधिकारियों ने सीक्रेट एक्ट के तहत गोपनीय जानकारी का खुलासा करने का आरोप लगाया। इस मामले पुलिस ने मुझे एक प्रश्नों की सूचि भेजी है| मैंने उनसे कहा कि मैं इस प्रश्नावली को भरकर भेज दूंगा। विपक्ष के नेता के रूप में मुझे अपनी जानकारी के स्रोत का खुलासा नहीं करने का अधिकार प्राप्त है। फडणवीस ने कहा कि इसके बावजूद मुझे बार-बार एक ही प्रश्नावली भेजी गई थी। कोर्ट से कहा गया कि मैंने प्रश्नावली भेजने के बाद भी जवाब नहीं दिया।
वास्तव में, मैंने उक्त प्रकरण की जानकारी किसी को दी नहीं है,लेकिन गृह सचिव को उक्त सभी जानकारी दिया है| इसके बावजूद उक्त गोपनीय जानकारी को एक पत्रकार परिषद के दौरान मंत्री द्वारा किया गया| परंतु मेरे उक्त मामले में बीकेसी साईबर पुलिस की ओर मुझे नोटिस दिया गया है| और सीआरपीसी के तहत कलम 160 के अंतर्गत नोटिस भेजा गया है| उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री रहते हुए मुझे मेरी जिम्मेदारी व जवाबदारी मालूम है| इसलिए भले ही यह नोटिस झूठे ढोंग के तहत हो, मैं जांच में शामिल होऊंगा। फडणवीस ने कहा है कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सीबीआई इसमें दूध का दूध और पानी का पानी अवश्य करेगी|
यह भी पढ़ें-