महाराष्ट्र में आज से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144   

महाराष्ट्र में आज से 31 दिसंबर तक लागू रहेगी धारा 144   
महाराष्ट्र में पैर पसार रहे नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को देखते हुए राज्य में आज यानी 16 से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू की जाएगी। यह कदम क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर उठाया गया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रोन के केस मिले हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक ओमीक्रॉन के केस पाए गए हैं।
सरकार ने कहा है कि इस दौरान पड़ने वाले त्यौहार पर भी किसी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मुंबई पुलिस ने कहा है कि किसी भी कर्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकते हैं। इसके आलावा  कोरोना के टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जायेगा।
पुलिस ने अपने आदेश में कहा है कि धारा 144 लागू होने के बाद एक स्थान पर पांच से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते है। वही, माल, दुकान, कोई कार्यक्रम आदि में केवल  कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लिया हुआ व्यक्ति ही शामिल हो सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। महाराष्ट्र में लोकल या बस से यात्रा करने वाले व्यक्ति पूरी तरह वैक्सीनेटेड हों या उनके पास 72 घंटे की आरटी पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र में लगातार ओमीक्रॉन के मरीज मिल रहे हैं जिसकी वजह से राज्य में एक भय का माहौल है।
   
ये भी पढ़ें  

मुंबई यूनिवर्सिटी के कालीना कैंपस की 38 बिल्डिंगों को ओसी नहीं

विदेशों में भी चकमा दे चुका है सुरेश पुजारी, अब ATS की हिरासत में

एसआईटी नहीं सीबीआई ही करेगी जांच 

Exit mobile version