मेरा गांव-मेरा देश महाराष्ट्र से निकले एमपी बॉर्डर पर अटके

मेरा गांव-मेरा देश महाराष्ट्र से निकले एमपी बॉर्डर पर अटके

New Delhi, Mar 27 (ANI): Migrant workers carry their belongings as they walk to return to their village during a 21-day lockdown to amid concerns over the spread of the Coronavirus (COVID-19) in New Delhi, India on Friday. (ANI Photo)

मुंबई। कोरोना की वजह आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से मध्यप्रदेश होते हुए उत्तरप्रदेश, बिहार के लिये हजारों की तादाद में मजदूरों का पलायन आरंभ हो गया है। दरअसल बस के जरिए इन मजदूरों को महाराष्ट्र से बिहार या उत्तर प्रदेश जाने के लिए मध्यप्रदेश से गुजरना होगा मगर मध्यप्रदेश की सीमा सील होने के कारण इन्हें बॉर्डर पर ही रुकना पड़ा है। कई मजदूरों के पास राशन भी खत्म हो गया है। पुणे क्षेत्र में लॉकडाउन के मद्देनजर मजदूरों का जत्था बसों से मध्यप्रदेश- महाराष्ट्र सीमा के बिजासन तक कल पहुंचा, लेकिन बसों को मध्यप्रदेश से गुजरने की अनुमति नहीं होने के चलते उन्हें वहीं रुकना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पास राशन समाप्त हो गया था और मदद नहीं मिलने के चलते वह उत्तरप्रदेश वापस लौट रहे हैं।

Exit mobile version