27.5 C
Mumbai
Saturday, January 18, 2025
होमन्यूज़ अपडेटआधी रात को नारायण राणे को मिली जमानत,जानिए कब-क्या हुआ ?

आधी रात को नारायण राणे को मिली जमानत,जानिए कब-क्या हुआ ?

Google News Follow

Related

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की आधी रात को उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली गई। उन्हें 15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई। इस दौरान एक शर्त रखी गई कि राणे दो दिन रायगढ़ अपराध शाखा में हाजिरी लगाएंगे। नारायण राणे की जमानत की खबर मिलते ही बीजेपी समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी और जश्न मनाया। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर एक टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को राणे को गिरफ्तार किया गया था।

Union Minister Narayan Rane who was detained earlier in the day has now been arrested and is being produced before Magistrate Court in Mahad, Raigad; in connection with his statement against Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/jnzgG52HA6
— ANI (@ANI) August 24, 2021
बता दें कि नारायण राणे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस संगमेश्वर पुलिस स्टेशन से महाड के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में ले गई थी। इसके बाद देर रात उन्हेंं कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। महाड के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने रात 9 बज कर 50 मिनट में नारायण राणे की जमानत पर सुनवाई शुरू हुई और महाड कोर्ट ने रात 11.15 बजे नारायण राणे की जमानत मंजूर कर ली। रत्नागिरि पुलिस द्वारा गिरफ्तारी किए जाने से पहले राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी। रत्नागिरी कोर्ट ने जमानत अर्जी ठुकरा दी। इसके बाद मुंबई उच्च न्यायालय ने भी तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद रत्नागिरी में दोपहर सवा तीन बजे जब नारायण राणे अपने जन आशीर्वाद यात्रा के कार्यक्रम के दौरान खाना खा रहे थे तो रत्नागिरी पुलिस के डीसीपी उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे। नारायण राणे ने अपनी गिरफ्तारी से संबंधित नोटिस दिखाने को कहा ,लेकिन बिना किसी नोटिस के पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर संगमेश्वर पुलिस स्टेशन ले आई. यहां से महाड पुलिस आकर उन्हें महाड के लिए रवाना हुई। महाड के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में रात साढ़े आठ बजे राणे पहुंचे। यहां से महाड पुलिस ने 9 बज कर 50 मिनट में महाड कोर्ट में दंडाधिकारी के सामने राणे को पेश किया। इसके बाद नारायण राणे की जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। 11.15 बजे रात को नारायण राणे की जमानत याचिका महाड कोर्ट ने मंजूर कर ली। नारायण राणे को जमानत मिलने की खबर बाहर आते ही सिंधुदुर्ग के भाजपा समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया।  नारियल फोड़ कर जोश में नारे लगाए। कुडाल में भी राणे समर्थकों ने पटाखे फोड़ कर अपनी खुशियां जाहिर की।
दरअसल, राणे ने हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने ठाकरे की आलोचना करने के साथ ही कथित तौर पर उन्हें थप्पड़ मारने की बात कही थी। इस बयान के बाद उन पर एफआईआर दर्ज की गई थी। राणे को मंगलवार दोपहर हिरासत में लेने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद रात में उन्हें रायगढ़ जिले की महाड कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,227फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें