आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने गढ़चिरौली में किया आत्समर्पण

आठ लाख रुपये के इनामी नक्सल दंपति ने गढ़चिरौली में किया आत्समर्पण

file photo

मुंबई। राज्य के नक्सग्रस्त गढ़चिरौली जिले में एक नक्सल दंपति ने आत्समर्पण किया जिसके ऊपर संयुक्त रूप से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।  पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विनोद उर्फ मनीराम बोगा (32) और उसकी पत्नी कविता उर्फ सत्तो कोवाची (33) के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उसने बताया कि बोगा गढ़चिरौली के बोतेजरी का निवासी है और वह माओवादियों के कोरची दलम का क्षेत्रीय समिति सदस्य था एवं उस इकाई के लिए डॉक्टर के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि बोगा हत्या के 13 तथा पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के 21 मामलों में वांछित था तथा उसके ऊपर छह लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस के अनुसार उसकी पत्नी टीपागढ़ दलम की सदस्य थी और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। कविता पुलिस और माओवादियों के बीच हुई पांच मुठभेड़ की तथा आगजनी की एक वारदात में वांछित थी। पुलिस के मुताबिक इस दंपति ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के समक्ष समर्पण किया।

Exit mobile version