ड्रग्स केस: फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर पहुंची आंच, NCB ने मारा छापा 

ड्रग्स केस: फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर पहुंची आंच, NCB ने मारा छापा 

मुंबई। तमाम आरोपों को दरकिनार करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार कार्रवाई कर रहा है। जहां शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किये जाने पर राजनीतिक दल ‘राजनीति’ कर रहे हैं। वहीं एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित आवास और ऑफिस पर छापेमारी की। इस संबंध की जानकारी खुद एनसीबी ने दी। इम्तियाज पर ड्रग्स मामले में शामिल होने का आरोप है। एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को समन भेजकर पेश होने को कहा है।

सुशांत सिंह राजपूत केस के वक्त भी इम्तियाज का नाम सामने आया था। उन पर दिवंगत अभिनेता को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप लग चुका है। मालूम हो कि ड्रग्स मामले में शारुख खान के बेटे आर्यन खान के बेटे और अन्य को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को कोर्ट ने आर्यन को 14 दिनों के लिए आर्थर जेल भेज दिया गया। आर्यन खान की जमानत याचिका को शुक्रवार को कोर्ट ने खारिज कर दी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान और अन्य आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल में रखा गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आर्यन खान की तरफ से तुरंत जमानत अर्जी दाखिल कर दी गई थी, लेकिन शुक्रवार को उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। किला कोर्ट ने उन्हें बेल देने से इनकार कर दिया है। ड्रग्स मामले में एनसीबी अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे और ASG के बीच तीखी बहस हुई।मानेशिंदे ने आर्यन को जमानत दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन कोर्ट ने उनकी बेल मंजूर नहीं की। बता दें कि रविवार को मुंबई- गोवा जाने वाली एक क्रूज से शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और अन्य को ड्रग्स लेने और रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से यह मामला लाइम लाइट में बना हुआ है।

Exit mobile version