मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंधेरी और जोगेश्वरी के इलाकों में छापामारी की। जहां से एक ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि इस पेडलर सहित कुल चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Cruise ship party case | Four accused who were arrested earlier today will be produced before a court in Mumbai.
Earlier, 8 accused were arrested in the case out of which three were sent to NCB custody till 7th October. pic.twitter.com/sQeCUuqhHj
— ANI (@ANI) October 5, 2021
बता दें कि ये छापेमारी सोमवार को कॉर्डेलिया शिप पर कथित रेव पार्टी के भंडाफोड़ के बाद हो रही हैं जिसमें सवार कई यात्री कथित तौर पर प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ पाए गए थे। इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई हाई प्रोफाइल लोगों की गिरफ्तारी हुई है। आर्यन खान समेत दो अन्य अरबाज मर्चेंट और मुनमुम धमेचा को 7 अक्टूबर तक NCB की हिरासत में भेज दिया गया है।
एजेंसी की हिरासत में भेजे गए पांच अन्य लोगों के नाम हैं- मोहक जायसवाल, नूपुर सतीजा, इश्मीत सिंह चड्ढा, गोमित चोपड़ा और विक्रांत छोकर। बताया जा रहा है कि NCB ने एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर को पकड़ा है, जो क्रूज में ड्रग्स सप्लाई करता था। एजेंसी ने उसके पास से MD और MDMA की गोलियां जब्त की हैं। सूत्रों के अनुसार, ड्रग पेडलर ड्रग्स की सप्लाई करने के लिए डार्कनेट का इस्तेमाल करता था और बिटकॉइन में पेमेंट लेता था। मालूम हो कि शनिवार की रात एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज पर छापेमारी की, जिसमें शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान सहित कई आठ लोग को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल ये आरोपी एनसीबी की हिरासत में हैं। वहीं छापे के दौरान एजेंसी ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किया।