22 C
Mumbai
Thursday, December 25, 2025
होमन्यूज़ अपडेटमन की बात: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा ‘वोकल फॉर लोकल’

मन की बात: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा ‘वोकल फॉर लोकल’

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की देशवासियों से आत्मनिर्भरता की अपील

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए इसे आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से जोड़ा। उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीकों की ताकत ने यह सिद्ध कर दिया है कि देश अब रक्षा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बन रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्निशियन – हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है। इस अभियान के बाद पूरे देश में ‘वोकल फॉर लोकल’ को लेकर एक नई ऊर्जा दिख रही है।” उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में लोगों के विचारों में देशभक्ति का नया रंग देखने को मिल रहा है।

उन्होंने कुछ उदाहरण साझा करते हुए कहा, “एक मां-बाप ने कहा कि अब वे अपने बच्चों के लिए सिर्फ भारत में बने खिलौने ही खरीदेंगे। कुछ परिवारों ने यह प्रण लिया है कि वे अपनी अगली छुट्टियां देश की ही किसी खूबसूरत जगह पर बिताएंगे। कई युवाओं ने ‘वेड इन इंडिया’ का संकल्प लिया है, यानी वे देश में ही विवाह करेंगे। किसी ने कहा कि अब वह जो भी उपहार देगा, वह भारतीय शिल्पकारों के हाथों बना होगा।”

पीएम मोदी ने इस जन-भागीदारी की सराहना करते हुए कहा, “यही भारत की असली ताकत है – जन-मन का जुड़ाव, जन-भागीदारी। मैं आप सबसे भी आग्रह करता हूं कि हम अपने जीवन में जहां संभव हो, देश में बनी चीजों को प्राथमिकता दें। यह सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता की बात नहीं है, यह राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का भाव है। हमारा एक कदम, भारत की प्रगति में बड़ा योगदान बन सकता है।”

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, आक्रोश से भरा हुआ है और संकल्पबद्ध है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिस सटीकता और शुद्धता के साथ हमारी सेनाओं ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, वह अद्भुत है।”

पीएम मोदी का यह संबोधन देशवासियों को ‘स्थानीय उत्पादों के समर्थन’ और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता’ की ओर प्रेरित करता है, और ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर उन्होंने जन-भागीदारी को देश की प्रगति की कुंजी बताया।

यह भी पढ़ें:

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग और वुमेंस महाराष्ट्र प्रीमियर लीग का आयोजन!

मुंबई: जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से निकला 13 सेमी पदार्थ!

25 मई 2025 का राशिफल: आज का दिन बारह राशियों के लिए कौनसा सन्देश ले आया है ?

मन की बात: पीएम मोदी ने सुनाई उस गांव की कहानी जहां आजादी के 77 साल बाद पहुंची बस!

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,579फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
285,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें