प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे राज्य को 77,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस दौरे में वे दाहोद, भुज और गांधीनगर में विभिन्न सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कई बड़ी योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
दाहोद में रेल निर्माण को मिलेगा बढ़ावा:
पीएम मोदी 26 मई की सुबह दाहोद पहुंचेंगे, जहां वे लगभग 11:15 बजे भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह प्लांट 9,000 हॉर्सपावर के इलेक्ट्रिक इंजन तैयार करेगा, जिनका उपयोग न केवल देश में होगा, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्यात भी किया जाएगा। इस प्लांट के शुरू होने से ‘मेक इन इंडिया’ को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री लगभग 24,000 करोड़ रुपये की लागत वाली अनेक परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें वेरावल-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना शामिल है। कटोसन-कलोल गेज परिवर्तन कार्य का उद्घाटन भी किया जाएगा, साथ ही उस मार्ग पर पहली मालगाड़ी को रवाना किया जाएगा।
भुज में 53,400 करोड़ की परियोजनाएं:
दाहोद के बाद पीएम मोदी भुज जाएंगे, जहां शाम करीब 4 बजे वे एक विशाल सार्वजनिक समारोह को संबोधित करेंगे। यहां वे 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें खावड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क की ट्रांसमिशन परियोजनाएं, तापी जिले में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट, कांडला पोर्ट से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट और सड़क, जल व सौर ऊर्जा की योजनाएं शामिल हैं।
गांधीनगर में शहरी विकास को मिलेगा नया आयाम:
27 मई को प्रधानमंत्री गांधीनगर में गुजरात शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। यहां वे ‘शहरी विकास वर्ष 2025’ की शुरुआत करेंगे और स्वास्थ्य, जलापूर्ति व शहरी बुनियादी ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी पीएम आवास योजना के तहत 22,000 से अधिक मकान लाभार्थियों को सौंपेंगे, वहीं स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत 3,300 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी राज्य के नगर निकायों को प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री के इस गुजरात दौरे को विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जो राज्य की बुनियादी संरचना, ऊर्जा, परिवहन और शहरी सुविधा क्षेत्रों में नई जान फूंकेगा।
यह भी पढ़ें:
मुंबई: जेजे अस्पताल में चमत्कारी सर्जरी, मरीज की आंख से निकला 13 सेमी पदार्थ!
डीएमके पीएम मोदी या ईडी से नहीं डरती है : उदयनिधि स्टालिन!
मन की बात: पीएम मोदी ने सुनाई उस गांव की कहानी जहां आजादी के 77 साल बाद पहुंची बस!
