विपक्षी नेता दरेकर ने CM से पूछा: कैसे लगा मंत्रालय में दारू की बोतलों का अंबार?

जानिए , क्या-क्या लिखा विपक्षी नेता दरेकर ने सीएम को पत्र में

विपक्षी नेता दरेकर ने CM से पूछा: कैसे लगा मंत्रालय में दारू की बोतलों का अंबार?

file foto

मुंबई। ‘मंत्रालय में मिल रहा दारू की बोतलों का अंबार महाराष्ट्र की शान पर गहरा कलंक है, दारू की ये बोतलें आखिर मंत्रालय में आईं ही कैसे?’ ,राज्य विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर ने इस संबंध में विस्तृत जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बने उच्चस्तरीय जांच समिति और 15 दिन में सौंपे रपट
: दरेकर ने इस बाबत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भेजे पत्र में इस गंभीर प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में समिति बनाने को कहा है, जो अपनी रपट 15 दिन के भीतर सौंपे।
चाकचौबंद सुरक्षा प्रणाली भेदकर भीतर कैसे पहुंचीं दारू की बोतलें: ‘समूचे राज्य की कमान जिस मंत्रालय से संभाली जाती है, वहां यदि आम नागरिकों को प्रवेश करना हो, तो उसे कड़े सुरक्षा तंत्र का सामना करना पड़ता है, उसकी कस कर जांच की जाती है।  मंत्रालय की इस तरह चाकचौबंद सुरक्षा प्रणाली को भेदकर आखिर दारू की बोतलें भीतर पहुंचीं कैसे?’, यह सवाल दागते हुए दरेकर ने मंत्रालय में दारू की बोतलें मिलने की घटना को राज्य की बदकिस्मती बताया है। उनका कहना है कि सत्ताधीशों के प्रति खीझ पैदा करने वाली यह घटना महाराष्ट्र के अब तक के इतिहास की सबसे शर्मनाक घटना है।

Exit mobile version