PAK मुस्लिम लीग और चीन कम्युनिस्ट MVA में शामिल होंगे?: भातखलकर

महाविकास आघाडी ​सरकार ​पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को रोकने के लिए आने वाले समय में पाकिस्तान की मुस्लिम लीग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को शामिल होने की खबर भी आश्चर्य नहीं होगी।

PAK मुस्लिम लीग और चीन कम्युनिस्ट MVA में शामिल होंगे?: भातखलकर

महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी और एआईएमआईएम की गठबंधन राज्य में एक चर्चा का विषय बना हुआ है| दोनों पार्टियों की युति की चर्चा को लेकर राज्य में विरोधी पक्ष के नेता महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमलवार हो गए है| भाजपा नेता व विधायक अतुल भातखलकर और नितेश राणे की ओर से सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है|

विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि महाविकास आघाडी में एआईएमआईएम शामिल होगी? भाजपा को रोकने के लिए राष्ट्रवादी की मोर्चा बंदी शुरू करने की भी खबर आ रही है| भातखलकर ने ट्वीट कर महाविकास आघाडी ​सरकार ​पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को रोकने के लिए आने वाले समय में पाकिस्तान की मुस्लिम लीग और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को शामिल होने की खबर भी आश्चर्य नहीं होगी।

वही, विधायक नितेश राणे की ओर से महाविकास आघाडी पर निशाना साधते हुए कहा कि एआईएमआईएममहाविकास आघाडी​​ में आने के लिए तैयार है,लेकिन शिवसेना स्वयं को कट्टर मानने लगी है| राणे ने ट्वीट कर शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि अब सिर्फ आईएसआईएस का एक प्रस्ताव आना बाकी है|

औरंगाबाद में एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील और राज्य के आरोग्य मंत्री टोपे की एक बैठक भी हुई| इस बैठक में इम्तियाज जलील की ओर से महाविकास आघाडी के साथ आने का न्यौता देने की भी खबर सामने आयी है| इसके बाद से पूर्व मुख्यमंत्री व विरोध पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस शिवसेना पर हमलावर हुए हैं| दूसरी ओर शिवसेना के सांसद संजय राऊत की ने कहा कि यह गठबंधन संभव नहीं है|

​​यह भी पढ़े-

महाराष्ट्र में नहीं होगा विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव

Exit mobile version