ट्रोल किये जाने से नाराज संजय राऊत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया अपशब्दों का प्रयोग  

ट्रोल किये जाने से नाराज संजय राऊत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया अपशब्दों का प्रयोग  
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के लिए कुर्सी उठा कर लेने जाने वाली तस्वीर पर सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने से शिवसेना सांसद संजय राऊत इतने नाराज हो गए कि उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपशब्दों का इस्तेमाल कर डाला।
सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने से कुपित राऊत ने महाराष्ट्र की संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि पवार साहब जैसे बुजुर्ग व्यक्ति के लिए कुर्सी उठाने में क्या बुराई है। पवार की जगह लाल कृष्ण आडवाणी भी होते तो मैं यही करता। मेरी आलोचना करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने अपने आलोचकों का लिये अपशब्दों कभी इस्तेमाल किया। इस वायरल वीडियो और भाजपा की बातों को लेकर आज दिल्ली में प्रेस के दौरान संजय राउत से सवाल पूछा गया तो पहले वे भड़क गए और बाद में बीजेपी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है। वह भी एक बार नहीं बल्कि तीन बार। इसको लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है।
 
ये भी पढ़ें 

आखिर विपक्ष को दुर्घटना, साजिश क्यों लगती है? 

ओबीसी आरक्षण बगैर चुनाव न कराने की मांग को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे BJP नेता 

Exit mobile version