24 C
Mumbai
Saturday, January 3, 2026
होमन्यूज़ अपडेटमेरे खिलाफ रची गई साजिश: सत्‍यजीत  

मेरे खिलाफ रची गई साजिश: सत्‍यजीत  

हमें दिया गया था गलत एबी फॉर्म, निर्दलीय चुनाव लड़ा, निर्दलीय ही रहूंगा    

Google News Follow

Related

विधान परिषद की नाशिक स्नातक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत हासिल करने वाले सत्यजीत तांबे को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि वे भाजपा में जाएंगे या कांग्रेस के साथ जाएंगे? इस सवाल का जवाब खुद सत्यजीत तांबे ने दे दिया है। उन्होंने कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे और आगे भी निर्दलीय ही रहेंगे। नाशिक में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सत्यजीत तांबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का नाम न लेते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीदवारी नहीं मिले, इसके लिए प्रयास किए गए। हमारे परिवार को बदनाम करने के लिए जानबूझकर षडयंत्र रचा गया, हमें गलत एबी फॉर्म दिए गए। इन आरोपों पर नाना पटोले ने कहा कि उनके पास भी बहुत सारा मसाला है और समय आने इसका खुलासा करेंगे।

पिता-पुत्र पार्टी से निलंबित: नाशिक स्नातक सीट पर कांग्रेस ने सत्यजीत तांबे के पिता डॉ. सुधीर तांबे को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया और अपने बेटे सत्यजीत तांबे से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल कर दिया। ऐसे में कांग्रेस ने पिता-पुत्र को पार्टी से निलंबित कर दिया। सत्यजीत तांबे ने प्रेस कांफ्रेंस में नाना पटोले का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा और यह बताया कि किस वजह से उन्हें ऐन वक्त में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करना पड़ा।

हमें झूठा ठहराया गया:  सत्यजीत तांबे ने कहा कि मेरे पिता को उम्मीदवार बना दिया गया, जबकि मेरे पिता कह रहे थे कि मुझे खड़ा नहीं होना है, मेरे बेटे को उम्मीदवार बनाया जाए। तब भी साढ़े बारह बजे मेरे पिता का नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित कर दिया गया। हमें अंतिम वक्त में गलत एबी फॉर्म दिए गए, उनमें एक नागपुर और दूसरा औरंगाबाद के लिए था। नाशिक चुनाव के लिए एबी फॉर्म नहीं था, इसके बाद भी हमें झूठा ठहराया गया।

मेरे पिता का नाम दिल्ली से घोषित क्यों: महाराष्‍ट्र की किसी भी विधान परिषद के उम्मीदवार का नाम दिल्ली से घोषित नहीं हुआ, अमरावती में जो चुनकर आए हैं, क्‍या उनका नाम दिल्ली से आया था? नागपुर में जो चुनकर आए थे, क्या उनका नाम भी दिल्‍ली से घोषित किया गया था? फिर मेरे पिता का नाम दिल्ली से घोषित क्यों किया गया, यह पूरी तरह एक साजिश का हिस्सा है। यह एक स्क्रिप्टेड कहानी थी। यह कहानी बाला साहेब थोरात को परेशानी में डालने, सत्यजीत तांबे को उम्‍मीदवारी नहीं मिल सके और हमारे परिवार को पार्टी से बाहर निकालने के लिए थी। सत्यजीत तांबे ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमें कई शिक्षक संगठनों ने समर्थन दिया। ऐसे में आगामी समय में मैं निर्दलीय के रूप में काम करुंगा। मैं कांग्रेस में हूं , लेकिन विधायक के रूप में भविष्य में निर्दलीय ही रहूंगा।

कांग्रेस ने आरोपों को बताया गलत: इधर कांग्रेस ने सत्यजीत तांबे के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्‍य प्रवक्‍ता अतुल लोंढे ने कहा कि नाशिक स्नातक सीट पर प्रत्याशी को कांग्रेस ने कोरे एबी फार्म भेजे थे। भेजे गए कोरे एबी फॉर्म सही थे। इस एबी फॉर्म को मिलने के लिए ओके का संदेश विधानमंडल में कांग्रेस विधायक दल के नेता बाला साहेब थोरात के ओएसडी सचिन गुंजाल ने मोबाइल पर भेजा था। ऐसे में सत्यजीत तांबे के सारे आरोप गलत है।

ये भी पढ़ें 

 

महाराष्ट्र बुलेट ट्रेन परियोजना:19,592 करोड़ रुपये का प्रावधान​!​

चंदगुड़े का सराहनीय कदम, मां की मृत्यु के बाद शरीर का किया दान!

​बड़े भाई की तरह हैं देवेंद्र फडणवीस​, सत्यजीत तांबे ? शरद पवार को भी धन्यवाद​!​

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,524फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
286,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें