ओमीक्रॉन वेरिएंट की आड़ लेकर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लागू की धारा 144

ओमीक्रॉन वेरिएंट की आड़ लेकर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लागू की धारा 144

file photo

महाराष्ट्र सरकार ने रैलियों जुलूस और विरोध प्रदर्शन के डर से मुंबई में ओमीक्रॉन वेरिएंट की आड़ लेकर सीआरपीसी की धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया है। महाराष्ट्र में देश के किसी राज्य से ओमीक्रॉन मामले सबसे अधिक यानी 17 है। मुंबई में दो दिन के लिए धारा 144 लागू जो 11 से 12 दिसंबर तक रहेगी। राज्य सरकार ने रैलियों जुलूस और अन्य कार्यक्रमों को बैन कर दिया है।
मुंबई में रैलियों, मोर्चों या लोगों या वाहनों के जुलूसों को निकालने पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शहर में धारा 144 लगाने का फैसला दो कारणों से लिया गया।

 

पहला कारण ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी द्वारा आयोजित की जाने वाली रैली को देखते भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रैली में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल होंगे। ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए पुलिस ने रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, लेकिन एआईएमआईएम अब भी रैली करने की बात कही है।

वहीं, दूसरा कारण में बताया गया है कि शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा दिए गए बयान के खिलाफ भाजपा द्वारा सुनियोजित विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

हालांकि महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार सतर्कता बरत रही है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमीक्रॉन वेरिएंट के सात नए मामले सामने आए। एक तीन साल का बच्चा भी नए वेरिएंट से प्रभावित पाया गया है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि तीन मामले मुंबई से और चार पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम के थे।इस तरह देखा जाए तो भारत में ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्या 33 हो गई है, जबकि महाराष्ट्र में अकेले 17 मामले, राजस्थान में नौ मामले, जबकि गुजरात, कर्नाटक और दिल्ली में क्रमशः तीन, दो और 2 मामले सामने आए हैं।दिल्ली में शनिवार को एक और केस मिला।इस तरह यहां कुल 2 केस हो गए हैं।

  
ये भी पढ़ें 

महाराष्ट्र से ओमीक्रॉन के सात नए केस 

नवाब मलिक ने कोर्ट में वानखेड़े परिवार से मांगी बिना शर्त माफी  

Exit mobile version