ठाकरे नहीं यह है पवार सरकारः गजानन किर्तीकर 

शिवसेना सांसद ने अपनी ही सरकार को दिखाया आईना

ठाकरे नहीं यह है पवार सरकारः गजानन किर्तीकर 

 मुंबई शिवसेना सांसद गजानन किर्तीकर द्वारा अपनी ही सरकार को आईना दिखाने जाने के बाद भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा की आलोचना से पहले अपनी पार्टी नेताओं को संभालने की जरूरत है। भातखलकर ने सोमवार को कहा कि उद्धव जी के नेता ही उन्हें महत्व देने को तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना सांसद किर्तीकर ने रत्नागिरी में एक सड़क परियोजना के कार्यक्रम में कहा कि हम भले ही राज्य की आघाडी  सरकार को ठाकरे सरकार कहा जाता है पर वास्तव में यह इसका लाभ कौन लेता है, पवार सरकार है। निधि बंटवारे में एनसीपी के हिस्से ज्यादा निधि आने की खबरों को लेकर शिवसेना सांसद किर्तीकर ने कहा कि दरअसल ठाकरे सरकार का असली लाभ ‘पवार सरकार’ को मिल रहा है।

शिवसेना सांसद के इस बयान पर भाजपा विधायक भातखलकर ने कहा कि पहले एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने शिवसेना की इज्जत तार-तार की अब उनकी पार्टी के सांसद किर्तीकर ने आईना दिखाया है। इस पर कांग्रेस के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि शिवसेना सांसद ने दरअसल हमारा दर्द बयां किया है। सरकार की सारी मलाई सिर्फ एनसीपी खा रही है। शिवसेना और कांग्रेस की हालत एक जैसी है।
ये भी पढ़ें 

 

Maharastra: छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज

“मिली जुली कुस्ती है, जो सभी मिलकर खेल रहे हैं”-देवेंद्र फडणवीस

Exit mobile version