मुंबई-गोरखपुर, पुणे-मऊ और नागपुर-आजमगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन

बुकिंग शुक्रवार से होगी शुरु    

मुंबई-गोरखपुर, पुणे-मऊ और नागपुर-आजमगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने वन-वे स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसका विवरण इस प्रकार हैः-

एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल
01003 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 6 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 3 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

 

पुणे-मऊ सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल
01005 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 6 मार्च 2022 को 16.15 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन 22.05 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी और औंरिहार स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन में 1 एसी 3-टियर, 17 स्लीपर क्लास और 4 सेकंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

 नागपुर-आजमगढ़ सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल
01007 सुपरफास्ट वन वे स्पेशल 7 मार्च 2022 को नागपुर से 17.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। रास्ते में यह  ट्रेन आंमला, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और शाहगंज में रुकेगी। ट्रेन में  2 एसी 3-टियर, 11 स्लीपर क्लास और 8 सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

आरक्षण:
उपरोक्त पूरी तरह से आरक्षित वन वे स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी पीआरएस स्थानों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 4 मार्च 2022 को शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग की अनुमति होगी।
ये भी पढ़ें 

 

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हंगामे के बीच छोड़ा अभिभाषण   

​​महाराष्ट्र: ​मलिक की ​मुश्किलें बढ़ी​, 7 मार्च तक ईडी हिरासत

महाराष्ट्र विधानमंडल बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत

Exit mobile version