मुंबई के एक और गार्डन का नाम बदला 

'ख्वाजा गरीब नवाज' के नाम पर नामकरण, कांग्रेस नगरसेवक से नाराज हुई जनता,विरोध में दर्जनभर हाउसिंग सोसायटी ने लिखा पत्र

मुंबई के एक और गार्डन का नाम बदला 

मालाड के एक स्पोर्ट काम्प्लेक्स का नामकरण टीपू सुल्तान के नाम पर किये जाने के बाद अब कालीना (सांताक्रुज पूर्व) के बीएमसी गार्डन सुंदरनगर उद्यान का नाम बदल कर ख्वाजा गरीब नवाज उद्यान कर दिया गया है। स्थानीय कांग्रेस नगरसेवक रफीक शेख की पहल पर यह नामकरण हुआ है। स्थानीय रहिवासी इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं। अब तक दर्जनभर से अधिक हाउसिंग सोसायटी ने बीएमसी को पत्र लिख कर इसका विरोध किया है। नामांतरण के खिलाफ हाउसिंग सोसायटियों की कोर्ट जाने की तैयारी है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस गार्डन का नाम किसी व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि इस जगह के नाम पर था। किसी व्यक्ति विशेष जिसका इस स्थान से कोई संबंध नहीं। उसके नाम पर गार्डन के नामकरण की क्या जरूरत है। स्थानीय रहिवासी इस फैसले के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। उनकी नाराजगी को देखते हुए फिलहाल गार्डन के बोर्ड को ढंक दिया गया है।

ये भी पढ़ें 

नवाब मलिक को हाईकोर्ट की चेतावनी, मांगा जवाब

आलोक रंजन तिवारी बने कॉन्स्टेलर इंडिया के प्रमुख सलाहकार

Exit mobile version