मुंबई-कानपुर के बीच आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन,कम होगी भीड़  

मुंबई-कानपुर के बीच आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन,कम होगी भीड़  

FILE PHOTO

मुंबई। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और कानपुर सेंट्रल के बीच विशेष शुल्क पर पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिसका विवरण इस प्रकार है. 

मुंबई – कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल
04155 सुपरफास्ट स्पेशल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 13.5.2021, 16.5.2021 (2 ट्रिप) को 00.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
04156 सुपरफास्ट स्पेशल कानपुर सेंट्रल से दिनांक 11.5.2021, 14.5.2021 (2 ट्रिप) को 19.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
हाल्ट: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, चित्रकूट
धाम कर्वी, अतर्रा, बांदा, रागौल, भरवा सुमेरपुर, घाटमपुर
संरचना: एक एसी 2-टियर,, दो एसी 3-टियर,, 10 स्लीपर और 9 सैकंड क्लास सीटिंग।
आरक्षण:  पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नंबर 04155 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 10.5.2021 को आरंभ होगा।

Exit mobile version