‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ कहकर फंसे सुरेश रैना, समर्थन में उतरे कीर्ति आजाद ट्रोलर्स को दिया जवाब

‘मैं भी ब्राह्मण हूं’ कहकर फंसे सुरेश रैना, समर्थन में उतरे कीर्ति आजाद ट्रोलर्स को दिया जवाब

नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना अपने एक बयान से विवादों में फंस गए हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के शुरुआती मैच में कमेंट्री के दौरान रैना ने कहा कि वह भी एक ब्राह्मण हैं और इसी वजह से उनको चेन्नई की संस्कृति को अपनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। इस बयान के बाद रैना को सोशल मीडिया ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, पूर्व भारतीय विकेटकीपर कीर्ति आजाद का साथ मिला है।ट्रोल्स को जवाब देते हुए आजाद ने ट्वीट किया, मैं भी ब्राह्मण, कैसी आपत्ति भाई।
@ImRaina you should be ashamed yourself.It seems that you have never experienced real Chennai culture though you have been playing many years for Chennai team. https://t.co/ZICLRr0ZLh
— Suresh (@suresh010690) July 19, 2021
दरअसल, तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले मुकबले में सुरेश रैना कमेंट्री टीम में शामिल हुए थे। मैच के दौरान साथी कमेंटेटर ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज से दक्षिण भारत की संस्कृति से तालमेल बैठाने को लेकर सवाल पूछा। जिसके जवाब में रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं भी ब्राह्मण हूं। मैं चेन्नई में साल 2004 से खेल रहा हूं, मुझे यहां का कल्चर, अपने टीम के खिलाड़ी से काफी प्यार है। मैंने अनिरुद्ध श्रीकांत, बद्रीनाथ, बाला भाई (लक्ष्मीपति बालाजी) के साथ खेल चुका हूं। हमारे पास सीएसके टीम में काफी अच्छा प्रशासन है और हमको खुद को एक्सप्लोर करने का लाइसेंस है। मुझे यहां का कल्चर काफी पसंद है और मैं सीएसके का हिस्सा होने पर खुद को लकी मानता हूं।’खुद को ब्राह्मण बताने की वजह से रैना आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं और उनको अपने इस कमेंट के लिए माफी मांगने को कहा जा रहा है।
सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और वह अभी भी इसी टीम का हिस्सा हैं। रैना आईपीएल 2021 में सीएसके की तरफ से खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने कुछ अच्छी पारियां भी खेली थी।  बता दें कि रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से ही खेलते हैं और वहां के लोंगों के बीच रैना को चिन्ना थाला के नाम से बुलाया जाता है।

Exit mobile version