मां को दिल का दौरा, इंग्लैंड से लौटे टीम इंडिया के कोच!

सहायक स्टाफ संभालेगा जिम्मेदारी

मां को दिल का दौरा, इंग्लैंड से लौटे टीम इंडिया के कोच!

team-india-coach-gautam-gambhir-returns-due-to-family-emergency

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के बीच में ही एक गंभीर पारिवारिक आपात स्थिति के चलते स्वदेश लौटना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मां को दिल का दौरा पड़ा है और वे इस समय आईसीयू में भर्ती हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ (टेंडुलकर-एंडरसन ट्रॉफी) से ठीक पहले यह घटना सामने आई है।

गंभीर ने 13 जून को टीम इंडिया के इंट्रा-स्क्वॉड मैच से ठीक पहले भारत लौटने का फैसला किया। यह मुकाबला इंडिया बनाम इंडिया-ए के बीच खेला जाएगा, जिसमें संभावित अंतिम एकादश की झलक मिलनी थी। उनकी अनुपस्थिति में सहायक कोच रायन टेन डोशेट, बैटिंग कोच सितांशु कोटक और बोलिंग कोच मॉर्न मोर्कल फिलहाल टीम की कमान संभालेंगे। बताया जा रहा है कि गंभीर अगले सप्ताह तक दोबारा टीम से जुड़ सकते हैं।

टीम इंडिया की तैयारी के तहत भारत और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए दो वॉर्म-अप मैच ड्रा रहे। अब जो इंट्रा-स्क्वॉड मैच होने वाला है, वह शुबमन गिल और कोचिंग स्टाफ के लिए यह देखने का आखिरी मौका होगा कि किस खिलाड़ी की फॉर्म कैसी है और शुरुआती टेस्ट के लिए कौन-कौन फिट बैठता है।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि इंडिया-ए के आठ वरिष्ठ खिलाड़ी इस इंट्रा-स्क्वॉड मैच में खेलेंगे या नहीं। इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, करुण नायर, यशस्वी जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं, जो पहले ही दो अभ्यास मैचों में हिस्सा ले चुके हैं।

टीम इंडिया-ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सूथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

टीम इंडिया स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

गौतम गंभीर की मां की स्थिति को लेकर क्रिकेट जगत में चिंता जताई जा रही है और फैंस उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। दरम्यान गंभीर की गैरमौजूदगी में यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तान शुभमन गिल किस तरह अपनी कप्तानी का रंग दिखाते हैं और टीम को सीरीज़ की शुरुआत में मजबूती से उतारते हैं।

यह भी पढ़ें:

इज़रायल उपद्रवी राष्ट्र, अमेरिका के समर्थन से कर रहा मनमानी’ कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री की बौखलाहट!

“मुझे खुद भरोसा नहीं, मैं कैसे जिंदा निकला” विमान हादसे में बच­ने वाले विश्वास कुमार की दास्तान

मदुरै में दुरई दयानिधि के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 259 करोड़ के घोटाले का आरोप

Exit mobile version