मुंबई। कोरोना महामारी के नाम पर महाराष्ट्र में नवरात्र के दौरान गरबा-डांडिया पर पाबंदी लगावने वाली ठाकरे सरकार शिवसेना की दशहरा रैली में ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि इस साल दशहरा रैली ऑनलाईन नहीं होगी बल्कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रत्यक्ष रैली की जाएगी। राऊत के इस बात की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। एक ट्विट यूजर ने कहा कि नवरात्र के नौ दिनों बाद ही दशहरा आता है। नवरात्र में गरबा-डांडिया से कोरोना फैलेगे तो शिवसेना की दशहरा रैली से कोरोना नहीं फैल सकता। सोशल माडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है।
रैली में तो लाखो लोग जुटेंगे। बता दें कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से शिवसेना की दशहरा रैली ऑनलाईन आयोजित की जा रही थी। शिवसेना सांसद संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी हर साल दक्षिण-मध्य मुंबई के दादर स्थित ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में दशहरा रैली का आयोजन करती है, लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण यह रैली नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने के लिए इस बार दशहरा रैली आयोजित की जाएगी तथा अगले वर्ष होने वाले मनपा के चुनाव के मद्देनजर यह बहुत महत्वपूर्ण रहेगा।