29 C
Mumbai
Monday, December 8, 2025
होमन्यूज़ अपडेट21 अगस्त को होगी पत्रकारिता कोर्स के अगले चरण की प्रवेश परीक्षा

21 अगस्त को होगी पत्रकारिता कोर्स के अगले चरण की प्रवेश परीक्षा

Google News Follow

Related

मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा संचालित हिंदी जनसंचार एवं पत्रकारिता कोर्स में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अगली प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को होगी। इस प्रवेश परीक्षा में नए आवेदनकर्ताओं के साथ ही वह विद्यार्थी भी भाग लेने के पात्र होंगे, जिन्होंने पहले परीक्षा शुल्क भरा है लेकिन किसी कारणवश प्रवेश परीक्षा नहीं दे सके हैं। मुंबई विश्वविद्यालय के कालीना परिसर स्थित गरवारे इंस्टिट्यूट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार संस्थान की अधिकृत वेबसाइट www.gicededu.co.in पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा सकते हैं। गरवारे इंस्टीट्यूट कार्यालय से ऑफलाइन फॉर्म भी भरा जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त है। ऑनलाइन लिखित प्रवेश परीक्षा 21 अगस्त को सुबह ११ बजे होगी। किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी शाखा में स्नातक उपाधिधारी इस स्नातकोत्तर डिप्लोमा में प्रवेश के पात्र हैं। मुंबई विश्वविद्यालय से एम.ए., एम.कॉम., एम.एस.सी. अथवा अन्य स्नातकोत्तर कोर्स कर रहे विद्यार्थी भी इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

इस पाठ्यक्रम में पत्रकारिता का सिद्धांत, पत्रकारिता का इतिहास, प्रेस कानून, संविधान, रिपोर्टिंग, संपादन कला, जनसंचार, करंट अफेयर्स, रचनात्मक लेखन तथा कम्प्यूटर आदि विषय का समावेश है। विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट, फील्ड रिपोर्टिंग, ग्रुप डिस्कशन, सेमिनार, साक्षात्कार आदि के माध्यम से योग्य और अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्यावहारिक ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस पत्रकारिता कोर्स में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी पाठ्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए सुबह १० बजे से शाम ५ बजे के बीच गरवारे इंस्टिट्यूट कार्यालय के व्हाट्सएप क्रमांक 9987395457 या मोबाइल क्रमांक 9821010098 पर संपर्क कर सकते हैं।

National Stock Exchange

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Star Housing Finance Limited

हमें फॉलो करें

151,704फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
284,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें