महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री अजित पवार ने साफ कर दिया है कि फिलहाल राज्य में ये फिल्म टैक्स फ्री नहीं की जाएगी। पवार ने कहा कि केंद्र सरकार को फिल्म से टैक्स कम करना चाहिए, जिससे पूरे देश में फिल्म का टैक्स कम हो सके।
अब तक महाराष्ट्र के 92 विधायकों ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म दी कश्मीर फ़ाइल को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग कर चुके है पर राज्य सरकार इस फ़िल्म को टैक्स फ्री नहीं करना चाहती। यह बात प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक राम कदम ने कही है। बुधवार को विधानभवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त खुद को हिंदुत्ववादी कहने वाली पार्टी की सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने वाली फिल्म को इस लिए टैक्स फ्री नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि चुनाव समीप आने पर तीनों दल मंदिर जाकर पूजा पाठ करने का ढोंग करते हैं और वैसे हिंदुओं के हित में कोई फैसला नहीं करते।
फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के रिलीज़ के छठवें दिन फिल्म ने लगभग साठ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। यह फिल्म 630 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है। दर्शकों में इस फिल्म को देखने का उत्साह है। इस फिल्म को लगभग आठ राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया। जिसमें हरियाणा , मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई बीजेपी शासित राज्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
The Kashmir Files: CM भूपेश बघेल कांग्रेस और भाजपा विधायकों के साथ देखेंगे “द कश्मीर फाइल्स”
‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद काश्मीरी चर्चा: कितने पंडित निकाले और कितने ‘घर’ लौट पाए?