पश्चिम रेलवे ने 5 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच

पश्चिम रेलवे ने 5 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच

मुंबई। पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए सितम्‍बर, 2021 के महीने में 10 गणपति स्पेशल ट्रेनों के 42 फेरे चला रही है। पूर्व में अधिसूचित इन ट्रेनों को पश्चिम रेलवे के चुनिंदा स्टेशनों से मडगांव, सुरतकल और कुडाल जैसे विभिन्न गंतव्यों तक चलाया जा रहा है। यात्रियों की बेहतर सुविधा के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे द्वारा अब अपनी 5 जोड़ी गणपति स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अतिरिक्त डिब्बों वाली इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

1.) ट्रेन संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल

ट्रेन संख्या 09185/86 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 10 और 17 सितम्‍बर, 2021 को तथा मडगांव से 11 और 18 सितम्‍बर, 2021 को दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी।
2.) ट्रेन संख्या 09187/09188 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल
ट्रेन संख्या 09187/88 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 5, 12 और 19 सितम्‍बर, 2021 को तथा मडगांव से 6, 13 और 20 सितम्‍बर, 2021 को एक अतिरिक्त एसी 3-टियर एवं एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच के साथ चलेगी।
3.) ट्रेन संख्या 09193/09194 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल
 ट्रेन संख्या 09193/94 बांद्रा टर्मिनस-मडगांव एसी स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 7 सितम्‍बर, 2021 को तथा मडगांव से 8 सितम्‍बर, 2021 को एक अतिरिक्त एसी 3-टियर और एक अतिरिक्त एसी चेयर कार कोच के साथ चलेगी।
4.) ट्रेन संख्या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-सुरतकल स्पेशल
  ट्रेन संख्या 09183/84 मुंबई सेंट्रल-सुरतकल स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 8 और 15 सितम्‍बर, 2021 को तथा सुरत‍‍‌कल से 9 और 16 सितम्‍बर, 2021 को दो अतिरिक्त स्लीपर क्लास कोच के साथ चलेगी।
5.) ट्रेन संख्या 09195/09196 उधना- मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09195/96 उधना-मडगांव स्पेशल ट्रेन उधना से 9 सितम्‍बर, 2021 को तथा मडगांव से 10 सितम्‍बर, 2021 को एक अतिरिक्‍त एसी 3-टियर, चार स्लीपर क्लास एवं दो सेकंड क्लास सीटिंग कोच सहित कुल सात अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।

Exit mobile version