क्या 14 जिलों में प्रतिबंधों से मिलेगी राहत? स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान

क्या 14 जिलों में प्रतिबंधों से मिलेगी राहत? स्वास्थ्य विभाग ने बनाया प्लान

file foto

मुंबई। राज्य में कोरोना की वजह से बंद पड़े कारोबार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 14 जिलों में कोरोना से जुड़े पाबंदियों और नियमों में छूट देने का प्रस्ताव दिया है। विभाग ने सरकार को कम कोरोना संक्रमण वाले जिलों को खोलने का प्लान भी सुझाया है। पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने 1 प्रतिशत पॉजिटिविटी वाले जिलों को छूट देने की वकालत की थी। स्वास्थ्य विभाग ने पाबंदियों में दी जाने वाली छूट का प्रस्ताव बुधवार को मुख्यमंत्री के पास भेजा है।  जिस पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी।

राज्य के 35 जिलों में से जिन 14 जिलों में तीन हफ्तों से भी ज्यादा समय से एक्टिव कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत या उससे कम हैं, उन जिलों की लिस्ट तैयार की गई है। इन जिलों और महापालिकाओं में उद्योग और व्यापार के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की जरूरत महसूस करते हुए लॉकडाउन से जुड़े नियमों में छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है। बाढ़ प्रभावित कोल्हापुर, सातारा, सांगली आदि जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने का डर है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यह भी जायजा ले रहा है कि ऐसे क्या उपाय किए जाएं कि इन जिलों में कोरोना संक्रमण फिर से ना बढ़े।  जुलाई 18 से 24 के बीच सांगली में एक्टिव कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.1 प्रतिशत है।
इसके ठीक बाद सातारा में 8.2 प्रतिशत, सिंधुदुर्ग में 8 प्रतिशत, पुणे में 7.4 प्रतिशत, कोल्हापुर में 6.3 प्रतिशत, अहमदनगर में 6.2 प्रतिशत, बीड में 5.8प्रतिशत, सोलापुर में 5 प्रतिशत और रत्नागिरि में 4.7 प्रतिशत है. मुंबई में यह दर 2.3 प्रतिशत है। इस वजह से स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आम यात्रियों के लिए मुंबई लोकल शुरू करने को लेकर  मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे काफी फूंक-फूंक कर कदम रखने के मूड में हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर का औसत फिलहाल 4.5 प्रतिशत है।

Exit mobile version