ज़हीर खान या लक्ष्मीपति बालाजी? गेंदबाजी के नए कोच की सोच में बीसीसीआई !  

ऐसे में जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की चर्चा बीसीसीआई में हो रही है। इस खबर के सोशल मीडिया में आते ही जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स में उत्साह का वातावरण है।

 ज़हीर खान या लक्ष्मीपति बालाजी? गेंदबाजी के नए कोच की सोच में बीसीसीआई !  

Zaheer Khan or Lakshmipathy Balaji? BCCI is thinking of a new bowling coach!

आईएनए सोशल मीडिया समाचार के माध्यम से सोशल मीडिया पर बताया गया है की बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए गेंदबाजी कोच की खोज में है, और उनकी लिस्ट में प्रमुख नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी का है।

टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम के हेडकोच राहुल द्रविड़ ने निजी कारणों से अपना पद त्याग दिया, जिसके बाद आधुनिक क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए बीसीआई ने मंगलवार (8 जुलाई) को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया है। अब बीसीसीआई ने भारतीय टीम के वर्तमान बोलिंग कोच पारस महाम्ब्रे का कार्यकाल ख़त्म होने बाद आधुनिक क्रिकेट को देखते हुए नए भारतीय कोच के चयन में लगी हुई है।

ऐसे में जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम की चर्चा बीसीसीआई में हो रही है। इस खबर के सोशल मीडिया में आते ही जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स में उत्साह का वातावरण है।

बता दें, की जहीर खान ने भारतीय टीम से खेलते हुए 97 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए है और कुल 309 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 610 विकेट लिए है। वहीं लक्ष्मीपति बालाजी ने आठ टेस्ट मैचों में टीम टीम इंडिया की तरफ से 27 विकेट और 30 एकदिवसीय मैचों में 34 विकेट लिए है।

यह भी पढ़ें –

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाना चाहती पाकिस्तान!

Exit mobile version