26 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाबीएचयू से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी का ​विशाल रोड शो, ​दिखा...

बीएचयू से विश्वनाथ धाम तक पीएम मोदी का ​विशाल रोड शो, ​दिखा ‘भारत भाव’ का संदेश​!

Google News Follow

Related

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार लोकसभा चुनाव में नामांकन के लिए सोमवार को वाराणसी ​पहुंचे​|इस दौरान प्रधानमंत्री इस बार भी नामांकन की पूर्व संध्या पर बीएचयू से विश्वनाथ धाम तक रोड शो ​किया​।​ भले ही दक्षिण के राज्यों में चुनाव समाप्त हो गया हो ​पर अन्य राज्यों तक मोदी के बनारसी रोड शो ​से​ एक संदेश देने वाले हैं| काशी में गंगा का किनारा लघु भारत को सहेजे हुए है​, जिसमें ‘भारत भाव’ नजर आता है। ​यहाँ पर देश के विभिन्न राज्यों के लोग अपने-अपने प्रांतों की संस्कृतियों व संस्कारों के साथ पीढि़यों से रहते आए हैं।

​पीएम मोदी रोड शो की शुरुआत बीएचयू गेट पर महामना पं.मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शाम पांच बजे शुरू हुआ। वह अस्सी के रास्ते गोदौलिया से होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएंगे। यहां दर्शन-पूजन के बाद लगभग चार घंटे में पांच किमी के इस रास्ते को तय करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो के कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मालवीय चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया, वही बड़ी संख्या में पीएम के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता खड़े दिखाई दिए|

दक्षिण भारत से आकर काशी में बसे आचार्य द्रविड़ ने अयोध्या में रामजन्मभूमि पर बने मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निर्धारण किया था और पूजन भी कराया था। इससे पहले कभी डोमराजा, कभी ख्यात गायक पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र, कभी गिरधर मालवीय, शिक्षाविद् अन्नपूर्णा शुक्ला, नाविक भद्र प्रसाद निषाद, बुनकर अशोक कुमार को प्रस्तावक बनाकर हमेशा उन्होंने सबका साथ का ही संदेश दिया है।

इस बार रोड शो के रूट पर सौ केंद्र बनाए गए हैं जहां मराठी, गुजराती, बंगाली, मारवाड़ी, पंजाबी, दक्षिण भारतीय राज्यों के लोग परंपरागत स्वागत की झलकी प्रस्तुत की गयी। इसके अलावा लोक नृत्य-संगीत, डमरू दल का घोष, शंख दल का निनाद, पुष्प वर्षा होगी। खिलाड़ी रास्ते में अपने फुल ड्रेस में मोदी का स्वागत किया। साढ़े चार किलोमीटर की यात्रा में संपूर्ण बनारस तो रहेगा ही।​

पीएम मोदी के स्वागत के लिए काशी ही नहीं आसपास के प्रमुख शहरों से भी संत समाज के लोग पहुंचे हैं। रोड शो में हजारों की संख्या में हर वर्ग के लोग शामिल हुए हैं। सड़क के दोनों तरफ से लोग मोदी-मोदी के जयकारे लगा रहे हैं। पीएम का रोड शो देखने के लिए रास्ते में छतों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रहा है। बड़ी तादात में लोग सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हुए हैं। पीएम मोदी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। वहीं डमरू वादन व शहनाई वादन व शंखनाद से सैकड़ों प्वॉइंट पर पीएम मोदी का स्वागत किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाओं ने भगवा साड़ी में हाथ में भाजपा का ध्वज लिए जयकारा लगाते हुए रोड शो में भाग लिया। वहीं रास्ते में विभिन्न स्थानों पर शंखनाद के साथ पीएम के रोड शो का स्वागत किया गया|

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पलकें बिछाये कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर विभिन्न प्रांतों के परिधानों की झलक प्रस्तुत की गयी। मार्ग में वेदमंत्रों के साथ दक्षिण भारत के शहनाई के रूप में शुमार नादश सरम तो बंगाली समाज की धुनकी और ढाक वाद्ययंत्र भी गूंज सुनाई दी। मजे की बात इस दौरान डांडिया और गरबा की शानदार झलक प्रस्तुत की गयी|

यह भी पढ़ें-

LS 4th Phase: दिग्गज नेताओं, सितारों और राज घरानों के प्रत्याशियों का किस्मत दांव पर!

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें