लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में सायं 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत हुआ मतदान!

लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में सायं 5 बजे तक 60.19 प्रतिशत हुआ मतदान!

Lok Sabha Elections 2024: 60.19 percent voting took place till 5 pm in the third phase!

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण मतदान संपन्न हुआ|सायं 5.00 बजे तक हुए मतदान में कुल 60.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया|तीसरे चरण के तहत 12 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान हुआ|चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार तीसरे फेज में 94 सीटों पर मतदान होना था लेकिन गुज​रात की सूरत लोकसभा सीट भाजपा निर्विरोध जीत गई है|ऐसे में 93 सीटों पर वोटिंग हुई|कुल1331 उम्मीदवारों का किस्मत ईवीएम में बंद हो गया है|

इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव हुआ उनमें गुजरात की 25 कर्नाटक की 14 महाराष्ट्र की 11 उत्तर प्रदेश की 10 मध्य प्रदेश की नौ छत्तीसगढ़ की सात बिहार की पांच असम की चार और गोवा की दो सीट के चुनाव शामिल हैं| गुजरात के प्रमुख उम्मीदवारों में गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पोरबंदर सीट से मनसुख मांडविया और राजकोट सीट से परषोत्तम रूपाला सभी का भाग्य का फैसला अब ईवीएम में बंद हो गया है|

उत्तर प्रदेश की संभल हाथरस आगरा फतेहपुर सीकरी फिरोजाबाद मैनपुरी एटा बदायूं आंवला और बरेली संसदीय सीट पर मतदान हुआ|उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण 100 उम्मीदवारों के लिए 1.88 करोड़ मतदाताओं अपने वोट का प्रयोग किया|

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में देश के मतदाताओं ने कुल 60.19 प्रतिशत मतदान किये|सायं 5. 00 बजे तक राज्यवार हुए वोट प्रतिशत आकड़े- असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली, गोवा, गुजरात, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में क्रमशः 74.86, 56.01, 66.87, 65.23, 52.43, 72.52, 55.22, 66.05, 62.28, 54.09, 55.13 और 79.93 प्रतिशत मतदान हुआ|मजे की बात यह कि तीसरे चरण में असम और पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक क्रमशः 74.86 और 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ|सबसे कम महाराष्ट्र में 52.43 मतदान हुआ|

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी ने मुस्लिम समाज के लोगों को दी आत्ममंथन करने की सलाह​!

Exit mobile version