सीएम केजरीवाल पर ​भाजपा​ का प्रहार​, अंतरिम जमानत बढ़ाने​ की याचिका पर तीखी आलोचना!

सीएम केजरीवाल पर ​भाजपा​ का प्रहार​, अंतरिम जमानत बढ़ाने​ की याचिका पर तीखी आलोचना!

BJP's strong attack on CM Kejriwal, sharp criticism of the petition to increase interim bail!

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल का अंतरिम जमानत एक मई को समाप्त होने जा रहा है| 2 मई को उन्हें किसी हाल में एससी के सामने हाजिर होना है| उससे पहले ही उन्होंने एससी में अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने को लेकर एक याचिका दायर की गयी है| केजरीवाल ने अपनी याचिका में बीमारी का हवाला दिया है, जिसको लेकर भाजपा ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दिन भर चुनाव प्रचार के लिए स्वस्थ रहते है और जेल जाना हुआ तो बीमारी का बहाना शुरू कर दिए|

​​यही सीएम केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सर्कार बनने जा रही है| बता दें कि केजरीवाल जेल से आने के बाद भी इस तरह के दावे लगातार कर रहे हैं| ​केजरीवाल इसी याचिका को लेकर भाजपा​ के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह पूरे दिन चुनाव प्रचार करते हैं, लेकिन जेल जाने की बारी आने पर उनकी तबियत खराब हो जाती है​|​

​मनिंदर सिंह ने कहा कि​ अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और मेडिकल ग्राउंड पर उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया जाए​ | हैरानी इस बात की है कि जो आदमी तंदुरुस्त बाहर घूमते हैं, सारा दिन चुनाव प्रचार करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी और सारे देश की आलोचना करते हैं, उनके जब जेल जाने की बारी आती है तो तबीयत खराब हो जाती है​|​

​भाजपा​ के राष्ट्रीय सचिव ने लोकसभा चुनाव के बाद ​भाजपा​ के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की बड़ी जीत का दावा करते हुए यह भी कहा कि कल तक केजरीवाल कहते थे कि उनके गठबंधन को सवा तीन सौ सीटें आ रही हैं और अगर ​​​’इंडिया​’ गठबंधन की सरकार बनी तो उन्हें जेल नहीं जाना पड़ेगा, लेकिन अब उनकी याचिका से एक बात स्पष्ट हो गई है कि देश में ​’इंडिया’गठबंधन की सरकार नहीं बनने जा रही है और पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में ​भाजपा​ की फिर से सरकार बनने जा रही है और अब अरविंद केजरीवाल को फिर से जेल भी जाना पड़ेगा​|​

यह भी पढ़ें-

LS 2024: ​मीरजापुर में मोदी ने कहा​,​ सपा सरकार में कब जान और जमीन छिन जाएगी कोई नहीं जानता​?

Exit mobile version