स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान​; कोर्ट में आज होंगे बयान दर्ज​!

स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान​; कोर्ट में आज होंगे बयान दर्ज​!

Swati-Maliwal-alleges-Arvind-Kejriwals-aide-Bibhav-Kumar-hit-me-in-stomach-kicked-me-filed-a-police-complaint

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा लगातार इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है। सांसद स्वाति मालीवाल ने कुछ दिनों पहले आरोप लगाए थे कि उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सीएम के पीए ने मारपीट और बदसलूकी की थी​|

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर NCW प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, ‘पुलिस से हमने कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी वह हमें कल मिल गई है, स्वाति मालीवाल ने कल पुलिस से बात की और पुलिस ने एएफआईआर दर्ज कर ली है। विभव ने हमारे नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है, आज मेरी टीम फिर से नोटिस जारी करने गई है। अगर मुख्यमंत्री इसमें दोषी पाए जाएंगे तो पुलिस और हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’

​ वहीं, स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपों में घिरे निजी सहायक बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई दिए। लखनऊ एयरपोर्ट से बुधवार की रात एक तस्वीर सामने आई, इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ उनके निजी सहायक बिभव कुमार भी दिखाई दिए। 

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने में लगी है। इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की कर मांग रही है। दिल्ली पुलिस आज स्वाति मालीवाल के कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी। इसके लिए दिल्ली पुलिस की विशेष टीम तैयार की जा रही है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इसमे कुछ बताने से इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ें-

LS 2024: अमित शाह ने कहा,’भाजपा’ दक्षिण के राज्यों में बनने जा रही है सबसे बड़ी पार्टी!

Exit mobile version