महाराष्ट्र की राजनीतिक उथल पुथल थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने एक बैठक ली थी जिसमें शिवसेना के 12 सांसद ऑनलाइन शामिल हुए थे। जिसके बाद यह कहा जा रहा था कि सीएम एकनाथ शिंदे इन सांसदों को लेकर दिल्ली जाएंगे और पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि अब आ खबर रही है कि शिवसेना के
अब 12 सांसदों को केंद्र में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा कि इन सांसदों को सोमवार की रात से सुरक्षा मुहैया कराई गई है। ये वही सांसद है जिन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखे थे।इन 12 सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को चिट्ठी लिखकर माँग किया था कि राहुल शेवाले को नेता के तौर पर मान्यता दी जाए।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ये 12 सांसद सीएम शिंदे के सम्पर्क में हैं। इतना ही नहीं यह कयास लगाया जा रहा कि ये सभी सांसद उद्धव ठाकरे से अलग होकर अपना एक गुट बना सकते हैं और सीएम शिंदे को समर्थन दे सकते हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इन्हीं सांसदों को केंद्र ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। यह सुरक्षा दिल्ली के साथ मुंबई में भी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर को सीबीआई ने दिल्ली में की पूछताछ