26.5 C
Mumbai
Sunday, January 19, 2025
होमदेश दुनियाअध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल ने PM मोदी पर सुनाई कहानी,एक राजा ... 

अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल ने PM मोदी पर सुनाई कहानी,एक राजा … 

अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित महारैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

Google News Follow

Related

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा रविवार को आयोजित महारैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। रामलीला मैदान में आप द्वारा इस महारैली में उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ सवाल खड़े किये। इसके बाद बीजेपी ने मौक़ा नहीं गंवाते हुए केजरीवाल के आरोपो पर पलटववार किया। बीजेपी ने कहा कि  केजरीवाल को इस महारैली में लोकपाल पर भी बात करनी चाहिए। यह आम आदमी पार्टी नहीं है बल्कि खास आदमी पार्टी है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने केंद्र द्वारा लाये गये अध्यादेश के खिलाफ रविवार को  रामलीला मैदान में महारैली आयोजित की थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने एक कहानी के जरिये पीएम मोदी पर हमला बोला उन्होंने उन्हें पीएम मोदी को चार पास बताया। उन्होंने कहानी में कहा कि एक राजा चौथी पास था और दोस्त बाज था। उसने फर्जी एक एमए की फर्जी डिग्री ले ली। वह धीरे-धीरे घमंडी हो गया। लोगों के कहने पर नोटबंदी कर देता था। लोगों के कहने पर किसानों के लिए कानून लाया था। जिसमें 750 किसान मर गए। उन्होंने आगे कहा कि उसके एक साल बाद किसानों का कानून वापस ले लिया गया। वहीं एक महामारी में लोगों से थाली पिटवाता।

केजरीवाल अपनी कहानी में आगे कहते हैं कि वह राजा बहुत दोस्त बाज था। जब राजा के एक दोस्त ने 12हजार  करोड़ चोरी कर लिया तो उसे देश से भगा दिया। एक और दोस्त ने 20 हजार करोड़ चोरी किया तो उसे भी देश भगा दिया। एक और करीबी दोस्त था जिसे राजा ने खदान, एयरपोर्ट, रेलवे सबकुछ बेच दिया। एक दोस्त पर खिलाड़ियों पर आरोप लगाया। लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं की गई। एक दोस्त ने तो किसानों को रौंद दिया। लेकिन राजा ने दोस्ती नहीं छोड़ी वह बड़ा दोस्त बाज था।
इस दौरान केजरीवाल ने अपनी और पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना भी की। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के गुजरात में 12 साल तक मुख्यमंत्री रहे और नौ साल से पीएम है।  इस तरह कुल 21 सालों तक राज्य और देश पर राज किया। मै आठ सालों से दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। देख लेते कौन सबसे ज्यादा काम किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लगा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल देंगे तो काम रुक जाएगा।हमारे पास 100 मनीष सिसोदिया और 100 सत्येंद्र जैन है।
ये भी पढ़ें 

आज सांसद बृजभूषण सिंह की महारैली, लाखों लोगों के शामिल होने की संभावना

रामलीला मैदान में ‘आप’ की महारैली, केजरीवाल को मिला कई नेताओं का समर्थन

वाराणसी में आज G-20 की बैठक, एस. जयशंकर की अध्यक्षता में कई मुद्दों पर होगी चर्चा

लेखक से अधिक

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

हमें फॉलो करें

98,226फैंसलाइक करें
526फॉलोवरफॉलो करें
223,000सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें

अन्य लेटेस्ट खबरें